सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है         ......और जय के समर्थन में उमड़ा विधानसभा खलीलाबाद   हर तरफ सपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक "जय" एवं सपा मुखिया "अखिलेश" की जय-जयकार "जय" के सपा प्रत्याशी घोषित होने से खलीलाबाद समेत जिले की तीनों विधानसभा पर पड़ेगा जबरदस्त असर   नामांकन के बाद भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने "जय" के पक्ष में लगाए जोरदार नारे।   सपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक "जय" ने हमेशा दिया एकता का संदेश-अब्दुल हकीम सबको साथ लेकर चलने वाला हो हमारा विधायक-अफजाल अहमद सिसईं   सपा प्रत्याशी "जय" ने कभी नहीं की जाति धर्म आधारित राजनीति-अब्दुस्सलाम   सभी वर्गों के लोग सपा प्रत्याशी"जय" एवं समाजवादी पार्टी के साथ-निहाल अहमद   संतकबीरनगर-शुक्रवार को संतकबीरनगर जिले की खलीलाबाद विधानसभा से घोषित समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने प्रत्याशी के रूप में कलेक्ट्रेट में नामांकन किया।इस दौरान सदर विधायक एवं सपा प्रत्याशी मात्र एक वाहन के साथ नामांकन स्थल जाकर सादगी का परिचय दिया।इस दौरान सपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक जय चौबे ने कहा कि इस बार प्रदेश को भाजपा के कु:शासन से मुक्ति मिलेगी और प्रदेश में आमजनता के हितों को लेकर संघर्ष करने वाली सपा सरकार बनेगी।इस दौरान जय चौबे ने यह भी कहा कि पूरे पांच वर्ष तक भाजपा सरकार सिर्फ लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बांटती रही तथा सपा की पूर्ववर्ती सरकार द्वारा किए गए कार्यों का फीता काटती रही है।उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को नौकरी के नाम पर लाठियों से पीटा गया, प्रदेश में महिला अपराधों की बाढ़ रही लेकिन सरकार के मुखिया सिर्फ जुबानी राग गाते रहे। उन्होंने कहा कि वह भाजपा में रहकर घुट रहे थे इसलिए जनहित को देखते हुए उन्होंने ऐसे दल को त्याग दिया।जय चौबे ने यह भी कहा कि वह सभी‌ वर्गों के उत्थान के लिए लगातार कार्य करेंगे और क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का प्रबंध करने के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली दूर करने के साथ सबको की बदहाली दूर करने का सतत प्रयास करेंगे।इस‌ दौरान काफी संख्या में उपस्थित विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों समेत अन्य लोगों ने सपा मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आभार जताते हुए कहा कि मौजूदा विधायक को टिकट मिलने से समाजवादी पार्टी को जिले को तीनों विधानसभा सीटों समेत पूरे पूर्वांचल में लाभ मिलेगा तथा पार्टी मजबूत होगी। लोगों ने कहा कि सपा प्रत्याशी जय चौबे जाति धर्म से परे सभी वर्गों के सम्मान तथा विकास के लिए प्रयासरत रहने वाले जनप्रतिनिधि हैं। इस दौरान मुख्यरूप से जिला अध्यक्ष गौहर अली, वरिष्ट समाजसेवी उदय प्रताप चतुर्वेदी,जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव,जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिसौदिया, प्रमुख प्रतिनिधि सेमरियावां,मुमताज अहमदयूथ अध्यक्ष अजीम खान, वरिष्ट नेता सैयद तारिक हुसेन विधानसभा महासचिव जफीर चौधरी,प्रधान अब्दुल हकीम,अवधेश सिंह,अदील अहमद, अफजाल अहमद सिसई, अब्दुस्सलाम,निहाल अहमद,गुफरान मुनीर,हाजी मोहम्मद मुस्तफा,शहबाज अहमद,एजाजा अहमद,शमशीर अहमद,रेहान अहमद,इस्तेखार अहमद,मास्टर कुद्दूस,साहेब अली समेत अन्य लोग‌ उपस्थित रहे।

……और जय के समर्थन में उमड़ा विधानसभा खलीलाबाद

 

 

 

 

……और जय के समर्थन में उमड़ा विधानसभा खलीलाबाद

 

हर तरफ सपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक “जय” एवं सपा मुखिया “अखिलेश” की जय-जयकार

“जय” के सपा प्रत्याशी घोषित होने से खलीलाबाद समेत जिले की तीनों विधानसभा पर पड़ेगा जबरदस्त असर

 

नामांकन के बाद भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने “जय” के पक्ष में लगाए जोरदार नारे।

 

सपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक “जय” ने हमेशा दिया एकता का संदेश-अब्दुल हकीम

सबको साथ लेकर चलने वाला हो हमारा विधायक-अफजाल अहमद सिसईं

 

सपा प्रत्याशी “जय” ने कभी नहीं की जाति धर्म आधारित राजनीति-अब्दुस्सलाम

 

सभी वर्गों के लोग सपा प्रत्याशी”जय” एवं समाजवादी पार्टी के साथ-निहाल अहमद

 

संतकबीरनगर-शुक्रवार को संतकबीरनगर जिले की खलीलाबाद विधानसभा से घोषित समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने प्रत्याशी के रूप में कलेक्ट्रेट में नामांकन किया।इस दौरान सदर विधायक एवं सपा प्रत्याशी मात्र एक वाहन के साथ नामांकन स्थल जाकर सादगी का परिचय दिया।इस दौरान सपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक जय चौबे ने कहा कि इस बार प्रदेश को भाजपा के कु:शासन से मुक्ति मिलेगी और प्रदेश में आमजनता के हितों को लेकर संघर्ष करने वाली सपा सरकार बनेगी।इस दौरान जय चौबे ने यह भी कहा कि पूरे पांच वर्ष तक भाजपा सरकार सिर्फ लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बांटती रही तथा सपा की पूर्ववर्ती सरकार द्वारा किए गए कार्यों का फीता काटती रही है।उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को नौकरी के नाम पर लाठियों से पीटा गया, प्रदेश में महिला अपराधों की बाढ़ रही लेकिन सरकार के मुखिया सिर्फ जुबानी राग गाते रहे। उन्होंने कहा कि वह भाजपा में रहकर घुट रहे थे इसलिए जनहित को देखते हुए उन्होंने ऐसे दल को त्याग दिया।जय चौबे ने यह भी कहा कि वह सभी‌ वर्गों के उत्थान के लिए लगातार कार्य करेंगे और क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का प्रबंध करने के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली दूर करने के साथ सबको की बदहाली दूर करने का सतत प्रयास करेंगे।इस‌ दौरान काफी संख्या में उपस्थित विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों समेत अन्य लोगों ने सपा मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आभार जताते हुए कहा कि मौजूदा विधायक को टिकट मिलने से समाजवादी पार्टी को जिले को तीनों विधानसभा सीटों समेत पूरे पूर्वांचल में लाभ मिलेगा तथा पार्टी मजबूत होगी। लोगों ने कहा कि सपा प्रत्याशी जय चौबे जाति धर्म से परे सभी वर्गों के सम्मान तथा विकास के लिए प्रयासरत रहने वाले जनप्रतिनिधि हैं।
इस दौरान मुख्यरूप से जिला अध्यक्ष गौहर अली, वरिष्ट समाजसेवी उदय प्रताप चतुर्वेदी,जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव,जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिसौदिया, प्रमुख प्रतिनिधि सेमरियावां,मुमताज अहमदयूथ अध्यक्ष अजीम खान, वरिष्ट नेता सैयद तारिक हुसेन विधानसभा महासचिव जफीर चौधरी,प्रधान अब्दुल हकीम,अवधेश सिंह,अदील अहमद, अफजाल अहमद सिसई, अब्दुस्सलाम,निहाल अहमद,गुफरान मुनीर,हाजी मोहम्मद मुस्तफा,शहबाज अहमद,एजाजा अहमद,शमशीर अहमद,रेहान अहमद,इस्तेखार अहमद,मास्टर कुद्दूस,साहेब अली समेत अन्य लोग‌ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!