एक बार फिर “जय” के पक्ष में उमड़ा उजियार
जगह-जगह निवर्तमान विधायक एवं सपा प्रत्याशी “जय चौबे” का हुआ ज़ोरदार स्वागत
सपा प्रत्याशी के पक्ष में महिलाओं, बुजुर्गों एवं बच्चों समेत अन्य ने लगाए नारे।
सपा प्रत्याशी “जय” के पक्ष में दिखी जबरदस्त लहर
स्वागत से अभिभूत दिखे सपा प्रत्याशी “जय” का दावा,चुनावी बाद नफरती ताकतों हो जाएगीं हवा
नफ़रत का जवाब वोट से देगी जनता-जय चौबे
लोगों के मान सम्मान के लिए छोड़ा भाजपा का साथ-जय
सपा सरकार में होगी सभी वर्गों का विकास और सम्मान-जय
आचार संहिता का हुआ उलंघन
सेमरियावां-खलीलाबाद विधान सभा सपा प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे ने तप्पा उजियार के विभिन्न गांवों डोर-टू-डोर किया इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा सदर विधायक एवं सपा प्रत्याशी का का जोरदार स्वागत किया।इस दौरान जगह-जगह पर सपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया गया।
सपा प्रत्याशी दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने इस दौरान सपा की नीतियों व घोषणा पत्र में किए गए वादों को गिनाकर लोगों समर्थन मांगा।
इस दौरान सपा प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक जय चौबे ने कहा कि वह लोगों के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि तप्पा उजियार में आपकी सरकार होगी, जो आप कहेंगे वही होगा।
सपा प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा ने धर्म जाति के नाम समाज को बांट कर सत्ता हासिल की तथा उसी आधार पर समाज को बांट कर उत्पीड़न भी कर रही है जनता भाजपा सरकार की नीतियों व उत्पीड़न से जनता परेशान हैं। प्रदेश में बेरोजगारी मंहगाई भ्रष्टाचार लूट हत्या चरम सीमा पर है। भाजपा सरकार से जनता तंग आ चुकी है। सपा की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा व अन्य दल परेशान हैं।सदर विधायक ने कहा कि लोगों को जागरूक होकर सतर्क व सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि खुशहाली व विकास के लिए एक जुट होकर सपा का साथ दें। किसी के बहकावे में आने से बचने की जरूरत है।
सदर विधायक ने दावा किया आगामी विधानसभा चुनाव में जनता सपा सरकार बनाने का मन बना लिया है। उन्होंने दावा किया कि वह दस मार्च के बाद उजियार की धरती से नफरती ताकतों को उखाड़ फेंकेंगे।
सपा जिलाध्यक्ष गौहर अली खान ने कहा नफरती ताकतों को पिछाडने के लिए सपा को मजबूती प्रदान करें। एकजुट होकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।
इस दौरान सपा प्रत्याशी का टेमारहमत,सालेहपुर,चिउटना, नव्वागांव,बिगरामीर,सेमरियावां, चोरहा,उसराशहीद,पैंड़ी, बाघनगर,करही,रक्साकला, दानोकुइयां समेत अन्य चौराहों पर स्वागत किया गया।मुख्यरूप से इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद, साजिद खान,राम दरश यादव, अफजाल प्रधान,हकीम प्रधान, एजाज अहमद,अफजाल सिसई, कलीम खान,मो तैयब प्रधान प्रतिनिधि,अजीम खान,राजू प्रधान,माबूदी प्रधान,लल्लन चौधरी,मुनाफ,अयूब,पूर्व प्रधान वकील अंसारी,मौलाना वकार, प्रधान अबूबकर चौधरी,पूर्व कनिष्ट प्रमुख शब्बीर अहमद,अब्दुस्सलाम,निहाल अहमद,जाकिर हुसैन,महफूज प्रधान,जफीर चौधरी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।