……तो क्या हताशा में सपा प्रत्याशी पर बार-बार आरोप लगा रहे बसपा प्रत्याशी “आफताब”?
बसपा प्रत्याशी “आफताब” का आरोप,सपा प्रत्याशी के स्कूलों के कमरे में रखी जाती है शराब।
सपा प्रत्याशी को बताया खनन माफिया तथा शराब एवं स्कूल माफिया।
सपा में पूरे पूर्वांचल में छीनी अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी-आफताब
प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष जनसेवा नहीं रूपया कमाने के लिए बनाया-आफताब आलम
सपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक के साथ चलने वालों को बसपा प्रत्याशी ने बताया दलाल
बिना परमीशन रोड शो कर आचार संहिता की जमकर उड़ाई धज्जियां।
संतकबीरनगर-खलीलाबाद विधानसभा की राजनीति इस समय काफी सरगर्म है तथा एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।वहीं बसपा प्रत्याशी आफताब आलम लगातार सपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक जय चौबे पर हमलावार हैं तथा आरोपी झड़ी लगा रहे हैं।
तप्पा उजियार क्षेत्र के सेहुडां ग्राम पंचायत में एक जनचौपाल कार्यक्रम में पहुंचे खलीलाबाद सदर विधानसभा के बसपा प्रत्याशी आफताब आलम ने कहा मौजूदा विधायक एवं सपा प्रत्याशी दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे पर जमकर बरसे।इस दौरान आफताब आलम ने कहा कि मौजूदा सदर विधायक एवं सपा प्रत्याशी खनन माफिया तथा स्कूल माफिया हैं उन्होंने यहां तक कहा कि सपा प्रत्याशी गालीबाज हैं तथा उनके स्कूलों के कमरे में शराब रखी जाती है।बार-बार सपा प्रत्याशी पर लग रहे आरोप से यही प्रतीत होता है कि क्या बसपा प्रत्याशी को अभी से चुनावी चुनौती में पिछड़े नजर आ रहे हैं?।बसपा प्रत्याशी आफताब आलम ने इस दौरान पूर्व लोकसभा सांसद कुशल तिवारी पर भी जमकर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह जिला किसी के बाप नहीं है।आफताब आलम ने कहा कि अगर जनता संख्या के आधार पर हिस्सेदारी की बात करती तो वह कलाम विधायक को जिताने की बात करते क्योंकि वह जनसेवा के लिए राजनीति में हैं।आफताब आलम ने पूरे पूर्वांचल में सपा ने अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी छीनने का काम किया है और पूर्व विधायक कलाम जैसे वरिष्ट नेता को टिकट देकर फिर टिकट काटना इसका प्रमाण है।आफताब आलम ने कहा कि सपा प्रत्याशी की हैसियत बहुत छोटी है क्योंकि वह मुख्यमंत्री से चुनाव लड चुके हैं उन्होंने यहां तक कहा कि सदर विधायक ने मदरसा गिरवाया तथा तीन लोगों की हत्या में भी हाथ है इसलिए दस मार्च के बाद ऐसे लोगों की जगह जेल में होगी।आफताब आलम ने कहा कि मौजूदा विधायक एवं सपा प्रत्याशी ने अपने कार्यकाल में कौन सी सड़क बनवाई,कौन सा स्कूल बनवाया है तथा कितनी गरीब लड़कियों की शादी करवाई है इसका कोई जवाब नहीं है।बसपा प्रत्याशी ने यह भी आरोप लगाया कि प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष जनसेवा के लिए नहीं बल्कि लूट करने के लिए बनाया है।इस दौरान आफताब आलम ने प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद तथा सपा मेंहदावल विधानसभा प्रत्याशी जयराम पांडेय पर भी जमकर आरोप लगाया।
बसपा प्रत्याशी आफताब आलम अपने पूरे भाषण के दौरान अधिकतर समय सपा प्रत्याशी पर ही आरोप लगाते नजर आए।इस दौरान बसपा प्रत्याशी ने कहा कि शिक्षा माफिया स्कूल बनाकर अंदर शराब का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि वह जर्जर सड़कों की स्थिति सुधारने के साथ बदहाल सड़कों की स्थिति तथा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का काम करेंगे।बसपा प्रत्याशी यहां तक कहा कि तप्पा उजियार में दो चार दलाल हैं जो चुनाव के बाद नजर नहीं आएंगे।
इस दौरान जब उनके पूछा गया तो कि जब पूर्व विधायक को टिकट मिला था तब आप उनको बूढ़ा और चल फिर न पाने वाला प्रत्याशी बताकर कटाक्ष किया था तो उन्होंने कहा कि जब वह टिकट पाए थे तो उन्होंने समाजवादी पार्टी पर बोला था कि टिकट हेल्दी मूड में देना था तथा मैं उनके जाती मामले में कभी नहीं गया। उन्होंने कहा उन्होंने यह भी कहा कि सभी वर्गों के साथ सर्वसमाज को सम्मान मिलना चाहिए तथा मैंने उनकी तारीफ में भी बात की है।आफताब आलम ने यह भी कहा कि जब कलाम साहब का टिकट कटा तो उन्हें अफसोस भी बहुत हुआ तथा उन्हें सपा प्रत्याशी जय चौबे से भी कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने बसपा यहां से हमेशा कुछ ही वोटों से हारी और मौजूदा विधायक अल्पसंख्यक तो छोड़िए पिछड़े समाज में भी खड़े नहीं हो पा रहे हैं उन्होंने कहा कि सपा प्रत्याशी ठेकेदार और दलालों के बीच घिरे हैं क्योंकि उनका मकसद सिर्फ पैसा कमाना है।
वहीं स्थानीय स्तर पर सपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि बसपा प्रत्याशी का इस तरह का बयान उनकी हताशा को दर्शाता है और उनको अभी से चुनाव हारने का डर सता रहा है।इस दौरान बसपा प्रत्याशी द्वारा रोड-शो भी किया गया तथा आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं।
इस दौरान मुख्यरूप से जिला पंचायत सदस्य अख्तर अली,सलामुल्लाह सिद्दीकी,अशोक चौधरी,अब्दुल अजीम,फुजैल अहमद,जौहर अली, हफीजुर्रहमान, प्रधान इरशाद अहमद,मो.मुस्तकीम,अब्दुलवहीद,शाहिद हुसैन,जुनेद अहमद,जफर अहमद,महफूज अहमद, गुड्डू पठान,मो.अली,सगीर अहमद अच्छू,वसीम खान,असद बस्तवी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।