सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   सिद्धार्थनगर ज़िले में पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़ने में सफलता पायी है। ज़िले की शोहरतगढ़ , ढेबरुआ थाना पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त टीम को यह सफलता मिली है। शातिर चोर को पुलिस ने ढेबरुआ थानाक्षेत्र के सिसवां से नेपाल जाने वाली सड़क के पास से पकड़ा है। चोर के पास से 63 मोबाइल,33 मोबाइल बैटरी,4 चांदी की प्लेट,5चांदी की कसौली,1 चांदी का पान का पत्ता,1 सीसीटीवी का डीवीआर,1वाई फाई डीटीएच एवं 1600 नगद बरामद हुआ है।आपको बता दें पकड़ा गया शातिर चोर 19 बार जेल जा चुका है और ज़िले के कई थानों में इसके खिलाफ कई मामले भी दर्ज हैं। चोर को पकड़ने वाली टीम को बीस हज़ार रुपये का इनाम भी दिया गया है। पुरे घटनाक्रम की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी है।

सिद्धार्थनगर-पुलिस को मिली बड़ी सफलता,शातिर चोर हुआ गिरफ्तार_रिपोर्ट-संदीप पांडेय

 

सिद्धार्थनगर ज़िले में पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़ने में सफलता पायी है। ज़िले की शोहरतगढ़ , ढेबरुआ थाना पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त टीम को यह सफलता मिली है। शातिर चोर को पुलिस ने ढेबरुआ थानाक्षेत्र के सिसवां से नेपाल जाने वाली सड़क के पास से पकड़ा है। चोर के पास से 63 मोबाइल,33 मोबाइल बैटरी,4 चांदी की प्लेट,5चांदी की कसौली,1 चांदी का पान का पत्ता,1 सीसीटीवी का डीवीआर,1वाई फाई डीटीएच एवं 1600 नगद बरामद हुआ है।आपको बता दें पकड़ा गया शातिर चोर 19 बार जेल जा चुका है और ज़िले के कई थानों में इसके खिलाफ कई मामले भी दर्ज हैं।
चोर को पकड़ने वाली टीम को बीस हज़ार रुपये का इनाम भी दिया गया है। पुरे घटनाक्रम की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!