सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने की छापेमारी जरूरतमंदों को विभिन्न कंपनियों में नौकरी दिलाने, मेडिकल, पुलिस वेरिफिकेशन, वर्क परमिट आदि के नाम पर ठगे करोड़ों रूपये..... अभियुक्तों के खिलाफ थाना साइबर क्राइम में धारा 419 420 467 468 120 बी दर्ज। आगरा में STF आगरा यूनिट ने गुलमोहर कॉलोनी में स्थित ऑफिस में छापेमारी कर की गिरफ्तारी। अभियुक्तों के पास से 1 लैपटॉप, 23 मोबाइल, 4 एटीएम, 32 सिम, 2 आधारकार्ड, 3115 रूपये, पैन कार्ड, श्रम कार्ड, पेनड्राइव, 2 बाइक, ओटीजी केबल, 4 फाइल, स्मार्ट वाच आदि बरामद। गिरफ्तार आरोपियों में जौनपुर के गांव धनधनुआ निवासी अजय कुमार, एटा के गांव हंस पुर निवासी पुष्पेंद्र कुमार, फतेहाबाद के गांव इदौन निवासी रामकिशन, धौलपुर के मनिया निवासी नारायण सिंह, अलीगढ़ के हरदुआगंज निवासी विकेंद्र कुमार, और संतकबीरनगर थाना बखिरा निवासी अमरेंद्र कुमार है। https://satyamevtimes.com

बिग ब्रेकिंग-नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले संतकबीरनगर निवासी समेत 6 लोगों को STF ने दबोचा….

 

मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने की छापेमारी

जरूरतमंदों को विभिन्न कंपनियों में नौकरी दिलाने, मेडिकल, पुलिस वेरिफिकेशन, वर्क परमिट आदि के नाम पर ठगे करोड़ों रूपये…..

अभियुक्तों के खिलाफ थाना साइबर क्राइम में धारा 419 420 467 468 120 बी दर्ज।

आगरा में STF आगरा यूनिट ने गुलमोहर कॉलोनी में स्थित ऑफिस में छापेमारी कर की गिरफ्तारी।

अभियुक्तों के पास से 1 लैपटॉप, 23 मोबाइल, 4 एटीएम, 32 सिम, 2 आधारकार्ड, 3115 रूपये, पैन कार्ड, श्रम कार्ड, पेनड्राइव, 2 बाइक, ओटीजी केबल, 4 फाइल, स्मार्ट वाच आदि बरामद।

गिरफ्तार आरोपियों में जौनपुर के गांव धनधनुआ निवासी अजय कुमार, एटा के गांव हंस पुर निवासी पुष्पेंद्र कुमार, फतेहाबाद के गांव इदौन निवासी रामकिशन, धौलपुर के मनिया निवासी नारायण सिंह, अलीगढ़ के हरदुआगंज निवासी विकेंद्र कुमार, और संतकबीरनगर थाना बखिरा निवासी अमरेंद्र कुमार है।

https://satyamevtimes.com

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!