……और जब सदर विधायक एवं सपा प्रत्याशी को कंधे पर उठाकर घूमी उजियार की जनता
जनसंपर्क अभियान में पहुंचे सपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान सदर विधायक “जय” के देखने लायक था जनता का उत्साह
सदर विधायक एवं सपा प्रत्याशी के प्रति लोगों में दिखी जबरदस्त दिवानगी
पगड़ी बांधकर सपा प्रत्याशी जय चौबे एवं जिलाध्यक्ष गौहर खां का किया गया इस्तेकबाल
जबरदस्त स्वागत से अभिभूत दिखे “जय” का वादा,तप्पा उजियार समेत पूरे विधानसभा की जनता के मान सम्मान से खिलवाड़ करने वालों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब
यह समय प्रदेश से नफरती ताकतों को उखाड़ फेंकने का समय-जय चौबे
किसी बहकावे न आए जनता,भड़काने वालों से रहें सावधान-जय चौबे
प्रदेश में सपा की सरकार बनना तय,पहले और दूसरे चरण के मतदान से सभी विपक्षीदल हुए हवा-जय चौबे
संतकबीरनगर-मंगलवार को तप्पा उजियार समेत खलीलाबाद विधानसभा के दर्जनों ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान में पहुंचे सदर विधायक एवं सपा प्रत्याशी दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे का जोरदार स्वागत किया।विधानसभा के भुवरिया चौराहे,चुरेब,थुरंडा,बसडीला,अगया,पचगडहिया,पचपोखरिया तथा तिलजा समेत अन्य ग्राम पंचायतों में पहुंचे सपा प्रत्याशी जय चौबे लोगों को समाजवादी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया।जब सदर विधायक अगया में पहुंचें तो वहां के लोगों का जोश एवं जज्बा देखने लायक था,स्थानीय निवासियों ने सपा प्रत्याशी एवं सदर विधायक जय चौबे को फूलमालाओं से लाद कर कंधे पर उठाकर जमकर नारे लगाए गए,सदर विधायक को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि सभी वर्गों के लोगों में उनके प्रति इतनी जबरदस्त दीवानगी है।स्वागत से अभिभूत हुए सदर विधायक ने वादा किया कि वह विधानसभा की जनता के मान सम्मान से खिलवाड़ करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देंगे उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि प्रदेश से धरती से नफरती ताकतों को उखाड़ फेंकें।सपा प्रत्याशी ने कहा कि किसानों की समस्याओं,युवाओं तथा बेरोजगारों की समस्याओं से निजात के लिए सपा की सरकार हरहाल में जरूरी है।सदर विधायक ने यह भी कहा कि यह चुनाव आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य का चुनाव है इसलिए आपसी इख्तेलाफ भुलाकर एक साथ सपा की सरकार बनाईये जिससे प्रदेश में सभी वर्गों का समान रूप से विकास हो और आमजन समेत किसानों, बेरोजगारों एवं अन्य महत्वपूर्ण समस्याओं का अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाधान हो।
इस दौरान मुख्यरूप से सपा जिलाध्यक्ष गौहर अली खां, प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद,यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष अजीम खान,अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष असद महताब, राजेंद्र यादव,रमेश चंद्र यादव, विधानसभा महासचिव जफीर चौधरी, प्रधान अब्दुल हकीम,वकील अहमद,फैजान अहमद,इस्तेखार अहमद,मो.आसिफ,अफजाल सिसई,शमशीरअहमद, मौलाना निसार अहमद अब्दुल वहाब,अब्दुस्सलाम,एजाज अहमद, प्रधान इनामुल्लाह कुरैशी,रामदरश यादव,श्याम विश्वकर्मा,साजिद प्रधान, महफूज प्रधान, मुश्ताक अहमद,गुफरान मुनीर,इरफान अहमद,हाजी मुहम्मद मुस्तफा,अल्ताफ अहमद समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।