सिद्धार्थनगर जिले की पांचों सीटों पर सकुशल मतदान कराने के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों की ट्रेनिंग का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की देखरेख में विकास भवन हाल में जिले के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को ईवीएम, वीवीपेट के संचालन से संबंधित प्रशिक्षण कराया गया। विकास भवन के सभागार में हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ईवीएम के मास्टर ट्रेनर ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को वीवीपैट से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं के निस्तारण और उसके संचालन के मद्देनजर आने वाली सभी दिक्कतों के बारे में जानकारी दी।इस कार्यक्रम के बारे में मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने बताया कि ईवीएम और वीवीपैट से संबंधित यह ट्रेनिंग सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को इसलिए दी जा रही है क्योंकि बूथों के आसपास यही रहते हैं । अगर सेक्टर मजिस्ट्रेटों को ईवीएम और वीवीपैट के बारे में सभी तरह की जानकारी और उससे संबंधित समस्याओं के निस्तारण की ट्रेनिंग रहेगी तो वे बूथों पर ईवीएम या वीवीपैट में आने वाली छोटी बड़ी कमियों को तत्काल ठीक कर देंगे। लिए मास्टर ट्रेनर का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और समय की बचत होगी।