सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   संतकबीरनगर जिले की हाईवोल्टेज सीट खलीलाबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमरेंद्र पांडेय ने आज खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के परसपुर, गोरयाभार, कटाई, जिगिना सहित दर्जनों गावों में जन सम्पर्क करते हुए जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा। पढ़े लिखे कांग्रेसी उम्मीदवार ने पार्टी की नीतियों और एजेंडों के बारे में जनता को अवगत कराते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने भाजपा और समाजवादी पार्टी समेत बसपा पर तंज कसते हुए कहा कि इन सभी ने पिछले 32 वर्षों से प्रदेश को गर्त में डालने का कार्य किया। भाजपा सपा पर जाति मज़हब की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती को दौलत की बेटी बताते हुए कहा कि जितना कांग्रेस ने दलितों के हित मे कार्य किया वो मायावती नही कर पाई वो तो सिर्फ टिकट के बदले करोड़ो की डीलिंग करती रहीं।कांग्रेस उम्मीदवार ने खुद की जीत का दावा करते हुए कहा कि आदरणीया प्रियंका जी के एजेंडे ये बताते हैं कि उन्हें प्रदेश के विकास के साथ मां बहनो की कितनी चिंता है।

कांग्रेस प्रत्याशी “अमरेंद्र” ने किया दर्जनो गांवो का दौरा, जनता से मांगा जीत का आशीर्वाद

 

संतकबीरनगर जिले की हाईवोल्टेज सीट खलीलाबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमरेंद्र पांडेय ने आज खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के परसपुर, गोरयाभार, कटाई, जिगिना सहित दर्जनों गावों में जन सम्पर्क करते हुए जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा। पढ़े लिखे कांग्रेसी उम्मीदवार ने पार्टी की नीतियों और एजेंडों के बारे में जनता को अवगत कराते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने भाजपा और समाजवादी पार्टी समेत बसपा पर तंज कसते हुए कहा कि इन सभी ने पिछले 32 वर्षों से प्रदेश को गर्त में डालने का कार्य किया। भाजपा सपा पर जाति मज़हब की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती को दौलत की बेटी बताते हुए कहा कि जितना कांग्रेस ने दलितों के हित मे कार्य किया वो मायावती नही कर पाई वो तो सिर्फ टिकट के बदले करोड़ो की डीलिंग करती रहीं।कांग्रेस उम्मीदवार ने खुद की जीत का दावा करते हुए कहा कि आदरणीया प्रियंका जी के एजेंडे ये बताते हैं कि उन्हें प्रदेश के विकास के साथ मां बहनो की कितनी चिंता है।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!