सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है         सपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान सदर विधायक "जय" का बड़ा दांव,भारी संख्या में भाजपा समर्थक सपा में शामिल खलीलाबाद विधानसभा के विभिन्न गांवों में पहुंचे सपा प्रत्याशी "जय" का हुआ जोरदार स्वागत विधानसभा क्षेत्र के कांटे चौराहा,चंगेरा-मंगेरा,बूधाकलां,रजापुर सरैयां एवं उमिला ग्राम पंचायत में पहुंचे सदर विधायक एवं सपा प्रत्याशी जय चौबे ने मांगा समर्थन   जनता ने सपा प्रत्याशी को किया समर्थन का वादा"जय" को मिल‌ रहे जबरदस्त समर्थन से विपक्षी दलों में बेचैनी किसानों को रौंदने वालों को जनता देगी मुंहतोड़ जवाब-जय चौबे वोटों के ध्रुवीकरण के लिए बसपा और भाजपा की सांठगांठ-जय चौबे मैंने अपने पिछले कार्यकाल में नहीं होने दिया किसी का उत्पीड़न-जय चौबे भाजपा का सबका साथ-सबका विकास का दावा साबित हुआ खोखला-जय चौबे   संतकबीरनगर-वृहस्पतिवार को खलीलाबाद विधान सभा के सपा उम्मीदवार व निवर्तमान विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे ने विभिन्न गांवों में जन संपर्क कर तथा जनचौपाल के माध्यम से लोगों से समर्थन मांगा। इस दौरान सदर विधायक एवं सपा प्रत्याशी जय चौबे ने कहा कि उन्होंने कभी भी जाति धर्म की राजनीति नहीं की बल्कि भाजपा में रहने के दौरान उनके द्वारा हमेशा सभी वर्गों के लिए खुले रहे। जय चौबे ने यह भी कहा कि जनता भाजपा सरकार से ऊब चुकी है तथा महंगाई बेरोजगारी चरम पर है तथा भाजपा की पांच वर्ष की प्रदेश सरकार के दौरान प लूट-खसोट एवं भ्रष्टाचार क बोलबाला रहा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव वजूद,अस्तित्व बचाने का चुनाव है। भाजपा का सबका साथ सबका विकास का नारा खोखला साबित हुआ। जनता को धोखा देकर सत्ता हासिल करने वालों को इस बार कहीं बैठने की जगह नहीं मिल रही है।सपा प्रत्याशी ने यह भी कहा कि बसपा से भाजपा की सांठगांठ है तथा बसपा मुखिया मुसलमान वोटों के ध्रुवीकरण के लिए भाजपा से मिलकर साज़िश रच रही हैं लेकिन इनके मनसूबों कामयाब नही होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरे विधायक रहते किसी का उत्पीड़न नहीं होने दिया गया तथा हमेशा दायित्वों को ठीक प्रकार से निर्वहन किया एवं प्रदेश में सपा की सरकार बनना तय है।सदर विधायक ने यह भी कहा कि केन्द्र सरकार के गृहराज्य मंत्री किसानों की आय दोगुनी करने की बात कर रहे थे लेकिन उन्हीं के पुत्र ने बेगुनाह किसानों को अपनी गाड़ी से बेदर्दी से रौंद‌ दिया और अभीतक मंत्री पद पर बने हुए हैं।वहीं इस दौरान उमिला में पहुंचें सदर विधायक की उपस्थिति में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सपा का दामन थामा और सदर विधायक को जिताने की अपील की‌,जिनको सपा प्रत्याशी एवं सदर विधायक ने समाजवादी गमछा एवं टोपी पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान मुख्यरूप से प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चंद्र भूषण पांडेय,यूथ जिलाध्यक्ष अजीम खान,जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष नाई समाज रामभवन शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र यादव,असद अहमद, प्रधान नबीउल्लाह,जगदीश निषाद, विधान सभा अध्यक्ष रमेश यादव, राहुल यादव, सुशील यादव, अजीम खान, प्रधान साजिद खान, उपेंद्र यादव, इरफान अहमद,रामदेव,हरदेव, गुड्डू, सत्यप्रकाश,नंदू यादव, बैजनाथ पाठक, राकेश पाठक,परमात्मा प्रसाद,हरिकेश पाठक,नवाब अली, धर्मेंद्र समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

सपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान सदर विधायक “जय” का बड़ा दांव,भारी संख्या में भाजपा समर्थक सपा में शामिल

 

 

 

 

सपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान सदर विधायक “जय” का बड़ा दांव,भारी संख्या में भाजपा समर्थक सपा में शामिल

खलीलाबाद विधानसभा के विभिन्न गांवों में पहुंचे सपा प्रत्याशी “जय” का हुआ जोरदार स्वागत

विधानसभा क्षेत्र के कांटे चौराहा,चंगेरा-मंगेरा,बूधाकलां,रजापुर सरैयां एवं उमिला ग्राम पंचायत में पहुंचे सदर विधायक एवं सपा प्रत्याशी जय चौबे ने मांगा समर्थन

 

जनता ने सपा प्रत्याशी को किया समर्थन का वादा

“जय” को मिल‌ रहे जबरदस्त समर्थन से विपक्षी दलों में बेचैनी

किसानों को रौंदने वालों को जनता देगी मुंहतोड़ जवाब-जय चौबे

वोटों के ध्रुवीकरण के लिए बसपा और भाजपा की सांठगांठ-जय चौबे

मैंने अपने पिछले कार्यकाल में नहीं होने दिया किसी का उत्पीड़न-जय चौबे

भाजपा का सबका साथ-सबका विकास का दावा साबित हुआ खोखला-जय चौबे

 

संतकबीरनगर-वृहस्पतिवार को खलीलाबाद विधान सभा के सपा उम्मीदवार व निवर्तमान विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे ने विभिन्न गांवों में जन संपर्क कर तथा जनचौपाल के माध्यम से लोगों से समर्थन मांगा। इस दौरान सदर विधायक एवं सपा प्रत्याशी जय चौबे ने कहा कि उन्होंने कभी भी जाति धर्म की राजनीति नहीं की बल्कि भाजपा में रहने के दौरान उनके द्वारा हमेशा सभी वर्गों के लिए खुले रहे।
जय चौबे ने यह भी कहा कि जनता भाजपा सरकार से ऊब चुकी है तथा महंगाई बेरोजगारी चरम पर है तथा भाजपा की पांच वर्ष की प्रदेश सरकार के दौरान प लूट-खसोट एवं भ्रष्टाचार क बोलबाला रहा।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव वजूद,अस्तित्व बचाने का चुनाव है। भाजपा का सबका साथ सबका विकास का नारा खोखला साबित हुआ। जनता को धोखा देकर सत्ता हासिल करने वालों को इस बार कहीं बैठने की जगह नहीं मिल रही है।सपा प्रत्याशी ने यह भी कहा कि बसपा से भाजपा की सांठगांठ है तथा बसपा मुखिया मुसलमान वोटों के ध्रुवीकरण के लिए भाजपा से मिलकर साज़िश रच रही हैं लेकिन इनके मनसूबों कामयाब नही होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरे विधायक रहते किसी का उत्पीड़न नहीं होने दिया गया तथा हमेशा दायित्वों को ठीक प्रकार से निर्वहन किया एवं प्रदेश में सपा की सरकार बनना तय है।सदर विधायक ने यह भी कहा कि केन्द्र सरकार के गृहराज्य मंत्री किसानों की आय दोगुनी करने की बात कर रहे थे लेकिन उन्हीं के पुत्र ने बेगुनाह किसानों को अपनी गाड़ी से बेदर्दी से रौंद‌ दिया और अभीतक मंत्री पद पर बने हुए हैं।वहीं इस दौरान उमिला में पहुंचें सदर विधायक की उपस्थिति में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सपा का दामन थामा और सदर विधायक को जिताने की अपील की‌,जिनको सपा प्रत्याशी एवं सदर विधायक ने समाजवादी गमछा एवं टोपी पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान मुख्यरूप से प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चंद्र भूषण पांडेय,यूथ जिलाध्यक्ष अजीम खान,जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष नाई समाज रामभवन शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र यादव,असद अहमद, प्रधान नबीउल्लाह,जगदीश निषाद, विधान सभा अध्यक्ष रमेश यादव, राहुल यादव, सुशील यादव, अजीम खान, प्रधान साजिद खान, उपेंद्र यादव, इरफान अहमद,रामदेव,हरदेव, गुड्डू, सत्यप्रकाश,नंदू यादव, बैजनाथ पाठक, राकेश पाठक,परमात्मा प्रसाद,हरिकेश पाठक,नवाब अली, धर्मेंद्र समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!