सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है           चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने "दुधारा"पहुंचे सपा एमएलसी "सनी"एवं सपा प्रत्याशी तथा निवर्तमान विधायक"जय" का जोरदार स्वागत   कंधे पर उठाकर सपा प्रत्याशी "जय" की जनता ने लगाई जय-जयकार नफरत और झूठ के बल पर चलने वाली सरकार की खुल गई पोल-सनी यादव भाजपा सरकार जो जितना बड़ा नेता वह उतना अधिक झूठा-सनी भय्या गंगा-जमुनी तहजीब को तोड़ने वालों की दो ही चरण के मतदान में निकली हवा-सनी भय्या अपने कार्यकाल में सभी को सम्मान और न्याय दिलाने हमेशा की कोशिश-जय चौबे यह चुनाव लोगों के आस्तित्व का चुनाव-जय चौबे   सामाजिक समरसता को रखना है कायम तो सपा की सरकार जरूरी-जय चौबे भाजपा के दो करोड़ नौकरियों के वादों समेत सभी वादे झूठे-मो.अहमद पूरे प्रदेश में सपा की लहर,दो ही चरण में निकली भाजपा की हवा-गौहर खां सभी वर्गों का विकास और सम्मान सपा सरकार में ही संभव-इसहाक अंसारी नफ़रत का जवाब वोट से दी रही है प्रदेश की अमन पसंद जनता-सैय्यद फिरोज अशरफ संतकबीरनगर-शुक्रवार को उजियार क्षेत्र के दुधारा चौराहे पर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे सपा एमएलसी सनी यादव एवं सपा खलीलाबाद विधानसभा प्रत्याशी एवं निवर्तमान सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे का ग्राम प्रधान अब्दुल कलाम के नेतृत्व में युवाओं ने जोरदार स्वागत किया फूलमालाओं से लादकर गगनभेदी नारे लगाए।इस उपरांत सपा एमएलसी सनी यादव ने फीता काटकर सपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।इस दौरान भारी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सपा जिला उपाध्यक्ष केडी.यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार का दो करोड़ नौकरियों का वादा झूठा निकला,नौकरी मांगने पर युवाओं को लाठियों से पीटा जाता है उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सबकी लड़ाई लड़ रही है। सपा के जिला उपाध्यक्ष मो.अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार के झूठे वादों से तंग हर‌ वर्ग वर्ष 2022 की प्रतीक्षा कर रहा था ताकि इस आताताई सरकार को उखाड़ फेंका जाए। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव किसानों के हितों की बात करते हैं, नौजवानों की बात करते हैं तथा आम आदमी की बात करते हैं। सदर विधायक एवं सपा प्रत्याशी जय चौबे ने कहा कि पूरे पांच वर्ष के कार्यकाल में मैंने वही किया जो इस जिले और विधानसभा की अवाम चाहती थी ,श्री चौबे ने कहा उन्होंने लोगों की मांग पर सेमरियावां से एक गरीब परिवार की महिला को प्रमुख बनाया तथा बलिराम यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया,सपा प्रत्याशी जय ने कहा कि उन्होंने मुमताज की माता को प्रमुख बनाया ताकि अल्पसंख्यक समाज और कमजोरों की सेवा करें।सपा प्रत्याशी ने कहा कि इस विधानसभा में डेढ़ लाख से अधिक मुस्लिम मतदाताओं की संख्या है तथा योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में सिर्फ दो ब्लाक प्रमुख मुसलमान हैं जिसमें एक सेमरियावां का है।सपा प्रत्याशी ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सभी के कार्यों को करने की कोशिश की और क्या चाहते हैं आप अपने विधायक से। उन्होंने यह भी कहा कि दुधारा थाने में उन्होंने चार‌ वर्ष तक यादव थानेदार दिया और कहा कि वह सर्वसमाज की मदद करें और बिना वजह किसी को परेशान न करें,जबकि बगल का एक विधायक इसके विपरीत परेशान कर देता था और‌ यहां से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगाता था।एक यादव जी जाते थे तो गोरखपुर से मैं आईजी से कहकर के दूसरा इंस्पेक्टर नियुक्ति करवाता था।सपा प्रत्याशी ने कहा कि वह इंस्पेक्टर को कार्यालय पर बुलाकर कहते थे कि उनके नेचर में धर्म और जाति के नाम पर कार्य करना नहीं है तथा वह इंस्पेक्टर से कहते थे कि सभी को सम्मान दोगे और सभी को न्याय दोगे।सदर विधायक ने कहा कि तमाम प्रधानों की जांच हुई लेकिन आप लोगों के कहने पर हमने उच्चाधिकारियों से बातकर उनका भी सम्मान बचाया उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि सरकारी धन की रिकवरी की जाए लेकिन जेल किसी की नहीं होनी चाहिए तथा पूरे जनपद की जांच रोकवा दी।सपा प्रत्याशी ने कहा कि जब कलाम साहब को टिकट मिला तो उन्होंने विरोध नहीं जताया बल्कि उनको फोन‌ करके मुबारकबाद दी तथा अगली सुबह कलाम साहब‌ ने फोन करके कहा कि वह लखनऊ जा रहे हैं और आप से मिलकर आशीर्वाद लेना है तो मैंने कहा कि आप मुझसे वरिष्ट हैं आशीर्वाद मुझे चाहिए और मैं आपके साथ हूं।सपा प्रत्याशी ने यह भी कहा कि उनके कार्यकाल में उन्होंने किसी भी बेगुनाह की कभी प्रताड़ना नहीं होने दी। वहीं मुख्यातिथि एमएलसी संतोष यादव सनी भय्या ने कहा कि भाजपा का मतलब भारत जलाओ पार्टी है तथा इनका मकसद धर्म जाति और मजहब के नाम पर लोगों को बांटकर राजनीति करना है।सनी भय्या ने कहा कि भारत के इतिहास में इतना झूठा प्रधानमंत्री आजतक नहीं हुआ उन्होंने कहा कि जय चौबे ही इस बार खलीलाबाद से विधायक होंगे,सनी भय्या ने कहा कि भाजपा का मतलब झूठ बोलने वाली पार्टी है तथा नफ़रत पैदी की‌ लेकिन समाजवादियों के रहते वह कभी कामयाब नहीं हो सकते हैं।सनी भय्या ने कहा पूश्री भाजपा पार्टी झूठी है उनका छोटा नेता छोटा तो बड़ा नेता बड़ा झूठ बोलता है लेकिन अब जनता में इनका पर्दाफाश हो गया है तथा बाबा जी का धुआं उठ गया है।सनी भय्या ने यह भी कहा कि भाजपा के बड़े नेताओं की रैलियों में सौ दो सौ लोग भी नहीं आते।सनी यादव ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ऐसा चक्रव्युह बनाया जिसे भाजपा के लोग तोड़ नहीं पा रहे हैं।सपा एम एल सी ने यह भी कहा प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार ने मुसलमानों समेत अन्य वर्गों को सिर्फ प्रताड़ित किया लेकिन सरकार बनने पर सबका हिसाब किताब सपा मुखिया के नेतृत्व में होगा उन्होंने यह भी कहा कि यह लड़ाई 85 बनाम 15 की है और 85 सपा के साथ है क्योंकि यह सभी भाजपा की दोगली नितियों से ऊब चुके हैं। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ट नेता एवं जिला सचिव सैयद फिरोज अशरफ ने किया। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष गौहर अली, अल्पसंख्यक सभा के अध्यक्ष असद महताब तथा लोरिक यादव ने भी संबोधित किया।इस दौरान मुख्यरूप से जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद,इसहाक अंसारी,जिला पंचायत सदस्य रामनाथ चौरसिया,साकिब अंसारी,महताब आलम लड्डू, राजेंद्र यादव,जिलाध्यक्ष अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड अजीम खान, विधानसभा अध्यक्ष रमेश यादव,सैय्यद तारिक हुसेन,डा.अब्बासी,इंद्रदेव प्रधान, प्रधान अब्दुल कलाम,संजय सिंह,अशफाक अहमद, प्रधान नबीऊल्लाह, प्रधान अफजाल अहमद,अब्दुल हकीम,मास्टर कुद्दूस अहमद,निहाल अहमद,संत कुमार यादव,सीबी पाठक,युसुफ कमाल,जफीर चौधरी,रिजवान अहमद,अंजारूलहक,कलाम अहमद,जमील अहमद,बैजनाथ पाठक समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने “दुधारा”पहुंचे सपा एमएलसी “सनी”एवं सपा प्रत्याशी तथा निवर्तमान विधायक”जय” का जोरदार स्वागत

 

 

 

 

 

चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने “दुधारा”पहुंचे सपा एमएलसी “सनी”एवं सपा प्रत्याशी तथा निवर्तमान विधायक”जय” का जोरदार स्वागत

 

कंधे पर उठाकर सपा प्रत्याशी “जय” की जनता ने लगाई जय-जयकार

नफरत और झूठ के बल पर चलने वाली सरकार की खुल गई पोल-सनी यादव

भाजपा सरकार जो जितना बड़ा नेता वह उतना अधिक झूठा-सनी भय्या

गंगा-जमुनी तहजीब को तोड़ने वालों की दो ही चरण के मतदान में निकली हवा-सनी भय्या

अपने कार्यकाल में सभी को सम्मान और न्याय दिलाने हमेशा की कोशिश-जय चौबे

यह चुनाव लोगों के आस्तित्व का चुनाव-जय चौबे

 

सामाजिक समरसता को रखना है कायम तो सपा की सरकार जरूरी-जय चौबे

भाजपा के दो करोड़ नौकरियों के वादों समेत सभी वादे झूठे-मो.अहमद

पूरे प्रदेश में सपा की लहर,दो ही चरण में निकली भाजपा की हवा-गौहर खां

सभी वर्गों का विकास और सम्मान सपा सरकार में ही संभव-इसहाक अंसारी

नफ़रत का जवाब वोट से दी रही है प्रदेश की अमन पसंद जनता-सैय्यद फिरोज अशरफ

संतकबीरनगर-शुक्रवार को उजियार क्षेत्र के दुधारा चौराहे पर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे सपा एमएलसी सनी यादव एवं सपा खलीलाबाद विधानसभा प्रत्याशी एवं निवर्तमान सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे का ग्राम प्रधान अब्दुल कलाम के नेतृत्व में युवाओं ने जोरदार स्वागत किया फूलमालाओं से लादकर गगनभेदी नारे लगाए।इस उपरांत सपा एमएलसी सनी यादव ने फीता काटकर सपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।इस दौरान भारी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सपा जिला उपाध्यक्ष केडी.यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार का दो करोड़ नौकरियों का वादा झूठा निकला,नौकरी मांगने पर युवाओं को लाठियों से पीटा जाता है उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सबकी लड़ाई लड़ रही है।
सपा के जिला उपाध्यक्ष मो.अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार के झूठे वादों से तंग हर‌ वर्ग वर्ष 2022 की प्रतीक्षा कर रहा था ताकि इस आताताई सरकार को उखाड़ फेंका जाए। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव किसानों के हितों की बात करते हैं, नौजवानों की बात करते हैं तथा आम आदमी की बात करते हैं।
सदर विधायक एवं सपा प्रत्याशी जय चौबे ने कहा कि पूरे पांच वर्ष के कार्यकाल में मैंने वही किया जो इस जिले और विधानसभा की अवाम चाहती थी ,श्री चौबे ने कहा उन्होंने लोगों की मांग पर सेमरियावां से एक गरीब परिवार की महिला को प्रमुख बनाया तथा बलिराम यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया,सपा प्रत्याशी जय ने कहा कि उन्होंने मुमताज की माता को प्रमुख बनाया ताकि अल्पसंख्यक समाज और कमजोरों की सेवा करें।सपा प्रत्याशी ने कहा कि इस विधानसभा में डेढ़ लाख से अधिक मुस्लिम मतदाताओं की संख्या है तथा योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में सिर्फ दो ब्लाक प्रमुख मुसलमान हैं जिसमें एक सेमरियावां का है।सपा प्रत्याशी ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सभी के कार्यों को करने की कोशिश की और क्या चाहते हैं आप अपने विधायक से। उन्होंने यह भी कहा कि दुधारा थाने में उन्होंने चार‌ वर्ष तक यादव थानेदार दिया और कहा कि वह सर्वसमाज की मदद करें और बिना वजह किसी को परेशान न करें,जबकि बगल का एक विधायक इसके विपरीत परेशान कर देता था और‌ यहां से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगाता था।एक यादव जी जाते थे तो गोरखपुर से मैं आईजी से कहकर के दूसरा इंस्पेक्टर नियुक्ति करवाता था।सपा प्रत्याशी ने कहा कि वह इंस्पेक्टर को कार्यालय पर बुलाकर कहते थे कि उनके नेचर में धर्म और जाति के नाम पर कार्य करना नहीं है तथा वह इंस्पेक्टर से कहते थे कि सभी को सम्मान दोगे और सभी को न्याय दोगे।सदर विधायक ने कहा कि तमाम प्रधानों की जांच हुई लेकिन आप लोगों के कहने पर हमने उच्चाधिकारियों से बातकर उनका भी सम्मान बचाया उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि सरकारी धन की रिकवरी की जाए लेकिन जेल किसी की नहीं होनी चाहिए तथा पूरे जनपद की जांच रोकवा दी।सपा प्रत्याशी ने कहा कि जब कलाम साहब को टिकट मिला तो उन्होंने विरोध नहीं जताया बल्कि उनको फोन‌ करके मुबारकबाद दी तथा अगली सुबह कलाम साहब‌ ने फोन करके कहा कि वह लखनऊ जा रहे हैं और आप से मिलकर आशीर्वाद लेना है तो मैंने कहा कि आप मुझसे वरिष्ट हैं आशीर्वाद मुझे चाहिए और मैं आपके साथ हूं।सपा प्रत्याशी ने यह भी कहा कि उनके कार्यकाल में उन्होंने किसी भी बेगुनाह की कभी प्रताड़ना नहीं होने दी।
वहीं मुख्यातिथि एमएलसी संतोष यादव सनी भय्या ने कहा कि भाजपा का मतलब भारत जलाओ पार्टी है तथा इनका मकसद धर्म जाति और मजहब के नाम पर लोगों को बांटकर राजनीति करना है।सनी भय्या ने कहा कि भारत के इतिहास में इतना झूठा प्रधानमंत्री आजतक नहीं हुआ उन्होंने कहा कि जय चौबे ही इस बार खलीलाबाद से विधायक होंगे,सनी भय्या ने कहा कि भाजपा का मतलब झूठ बोलने वाली पार्टी है तथा नफ़रत पैदी की‌ लेकिन समाजवादियों के रहते वह कभी कामयाब नहीं हो सकते हैं।सनी भय्या ने कहा पूश्री भाजपा पार्टी झूठी है उनका छोटा नेता छोटा तो बड़ा नेता बड़ा झूठ बोलता है लेकिन अब जनता में इनका पर्दाफाश हो गया है तथा बाबा जी का धुआं उठ गया है।सनी भय्या ने यह भी कहा कि भाजपा के बड़े नेताओं की रैलियों में सौ दो सौ लोग भी नहीं आते।सनी यादव ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ऐसा चक्रव्युह बनाया जिसे भाजपा के लोग तोड़ नहीं पा रहे हैं।सपा एम एल सी ने यह भी कहा प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार ने मुसलमानों समेत अन्य वर्गों को सिर्फ प्रताड़ित किया लेकिन सरकार बनने पर सबका हिसाब किताब सपा मुखिया के नेतृत्व में होगा उन्होंने यह भी कहा कि यह लड़ाई 85 बनाम 15 की है और 85 सपा के साथ है क्योंकि यह सभी भाजपा की दोगली नितियों से ऊब चुके हैं।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ट नेता एवं जिला सचिव सैयद फिरोज अशरफ ने किया। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष गौहर अली, अल्पसंख्यक सभा के अध्यक्ष असद महताब तथा लोरिक यादव ने भी संबोधित किया।इस दौरान मुख्यरूप से जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद,इसहाक अंसारी,जिला पंचायत सदस्य रामनाथ चौरसिया,साकिब अंसारी,महताब आलम लड्डू, राजेंद्र यादव,जिलाध्यक्ष अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड अजीम खान, विधानसभा अध्यक्ष रमेश यादव,सैय्यद तारिक हुसेन,डा.अब्बासी,इंद्रदेव प्रधान, प्रधान अब्दुल कलाम,संजय सिंह,अशफाक अहमद, प्रधान नबीऊल्लाह, प्रधान अफजाल अहमद,अब्दुल हकीम,मास्टर कुद्दूस अहमद,निहाल अहमद,संत कुमार यादव,सीबी पाठक,युसुफ कमाल,जफीर चौधरी,रिजवान अहमद,अंजारूलहक,कलाम अहमद,जमील अहमद,बैजनाथ पाठक समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!