सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     सिद्धार्थनगर से समाजवादी पार्टी के निवर्तमान सचिव अफसर रिजवी ने मौजूदा सरकार पर बोला जोरदार हमला। अफसर रिजवी ने कहा यह सरकार सिर्फ पिछली सरकार के किए कामों का सिर्फ फीता काटा है खुद कोई काम नही कर सकी साथ ही तंज किया कि हमारी सरकार ने सिर्फ 23 महीनो में मेट्रो का काम पूरा करके मेट्रो भी चला दी मगर योगी सरकार 5 साल में एक स्टेशन तक आगे नहीं बना पाई। पूर्व ब्लॉक प्रमुख सगीर अहमद ने कहा कि भाजपा सिर्फ हिंदू मुस्लिम करना जानती है इसको जनता की परेशानी से कोई मतलब नहीं हमारी सरकार ने डायल 100 सेवा दी जिसका नाम बदल कर 112 किया गया हमने इसे 10 मिनट में घटना स्थल पर पहुंचने का समय दिया था मगर भाजपा ने 45 मिनट कर दिया इतने देर में थाने से पुलिस पहुंच सकती है फिर इसका क्या काम वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष डुमरियागंज जफर अहमद ने कहा कि सपा सुप्रीमो जो कहते है वह करते भी हैं वह 300 यूनिट बिजली फ्री का दावा जनता को सच करके दिखाएगे ।

सिद्धार्थनगर-समाजवादी पार्टी के निवर्तमान सचिव अफसर रिजवी ने मौजूदा सरकार पर बोला जोरदार हमला_रिपोर्ट-संदीप पांडेय

 

 

सिद्धार्थनगर से समाजवादी पार्टी के निवर्तमान सचिव अफसर रिजवी ने मौजूदा सरकार पर बोला जोरदार हमला। अफसर रिजवी ने कहा यह सरकार सिर्फ पिछली सरकार के किए कामों का सिर्फ फीता काटा है खुद कोई काम नही कर सकी साथ ही तंज किया कि हमारी सरकार ने सिर्फ 23 महीनो में मेट्रो का काम पूरा करके मेट्रो भी चला दी मगर योगी सरकार 5 साल में एक स्टेशन तक आगे नहीं बना पाई। पूर्व ब्लॉक प्रमुख सगीर अहमद ने कहा कि भाजपा सिर्फ हिंदू मुस्लिम करना जानती है इसको जनता की परेशानी से कोई मतलब नहीं हमारी सरकार ने डायल 100 सेवा दी जिसका नाम बदल कर 112 किया गया हमने इसे 10 मिनट में घटना स्थल पर पहुंचने का समय दिया था मगर भाजपा ने 45 मिनट कर दिया इतने देर में थाने से पुलिस पहुंच सकती है फिर इसका क्या काम
वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष डुमरियागंज जफर अहमद ने कहा कि सपा सुप्रीमो जो कहते है वह करते भी हैं वह 300 यूनिट बिजली फ्री का दावा जनता को सच करके दिखाएगे ।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!