सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है जनपद सिद्धार्थ नगर मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन तरह तरह के क़वायदे करने मे जुटी हुई जिससे मतदान प्रतिशत बाढ़ सके और हर मतदाता मतदान का सही उपयोग कर सके जागरूक किया जा रहा है सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल करौदा मसीना मतदान स्थल पर निरिक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने मतदान स्थल पर तैनात कर्मचारियो पर नाराजगी जताई और फॉर्म 12 को लेकर जिम्मेदारो को फटकार भी लगाया और संबंधित को निर्देशित करते हुए कार्यों मे गति देने की निर्देश दिया वही मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने कहा जनपद के पांचो विधानसभा से के मतदान स्थल अलग अलग बनाये गए है जहाँ पर 11000 हजार से अधिक कर्मचारी मतदान करेंगे जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ेंगे वही ड्यूटी रत PRD, होमगार्ड सहित शिक्षक अन्य विभागीय कर्मचारियों ने मतदान मे चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया जहाँ पर BO PRD लक्ष्मी बर्मा ने मतदान स्थल पर पहुँच जवानो को मतदान शांति पूर्वक करने को सुझाव दी  

कर्मचारी मतदान स्थल करौदा मसीना का जिलाधिकारी ने किया निरिक्षण_रिपोर्ट-संदीप पांडेय

जनपद सिद्धार्थ नगर मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन तरह तरह के क़वायदे करने मे जुटी हुई जिससे मतदान प्रतिशत बाढ़ सके और हर मतदाता मतदान का सही उपयोग कर सके जागरूक किया जा रहा है
सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल करौदा मसीना मतदान स्थल पर निरिक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने मतदान स्थल पर तैनात कर्मचारियो पर नाराजगी जताई और फॉर्म 12 को लेकर जिम्मेदारो को फटकार भी लगाया और संबंधित को निर्देशित करते हुए कार्यों मे गति देने की निर्देश दिया वही मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने कहा जनपद के पांचो विधानसभा से के मतदान स्थल अलग अलग बनाये गए है जहाँ पर 11000 हजार से अधिक कर्मचारी मतदान करेंगे जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ेंगे वही ड्यूटी रत PRD, होमगार्ड सहित शिक्षक अन्य विभागीय कर्मचारियों ने मतदान मे चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया जहाँ पर BO PRD लक्ष्मी बर्मा ने मतदान स्थल पर पहुँच जवानो को मतदान शांति पूर्वक करने को सुझाव दी

 

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!