“जय” के वृहद जनसंपर्क अभियान बदला खलीलाबाद विधानसभा का राजनीतिक परिदृश्य
वृहद जनसंपर्क अभियान को मिला युवा,बुजुर्गों समेत महिलाओं का जोरदार समर्थन
दूसरे दल के लिए पहले दिखे लामबंद की जिम्मेदार सोमवार को “जय” के पक्ष में आए खड़े आए नजर।
वृहद जनसंपर्क अभियान में “जय” को मिला जोरदार समर्थन
मुस्लिम बाहुल्य तप्पा उजियार में “जय” के वृहद जनसंपर्क अभियान अन्य दलों में बेचैनी।
सोमवार को पूरा तप्पा उजियार दिखाई दिया “जय” एवं “सपामय”
पहली बार किसी प्रत्याशी को मिलता दिखाई दिया भारी जनसमर्थन
संतकबीरनगर-खलीलाबाद विधानसभा के सपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान सदर विधायक के सोमवार को सैकड़ों की तादात में चार पहिया वाहनों के साथ निकले विशाल जनसंपर्क अभियान से खलीलाबाद विधानसभा की फिजा बदली नजर आई।मुस्लिम बाहुल्य तप्पा उजियार क्षेत्र के टेमारहमत,छपिया-छितौना,सालेहपुर,नौव्वागावं,बैरियहवां,सफियाबाद,हडहा,ऊचहराकलां,वाहिनी,भरवलिया,निपनिया,इटकोहवा,भंगुरा,बाघनगर,भाटापारा,पुरवा,बुढाननगर,सिसईमाफी,सेहुंडा,पैड़ी,उसराशहीद,महुआरी,छपिया माफी समेत अन्य गांवों में पहुंचे सदर विधायक एवं प्रत्याशी जय चौबे को ग्रामीणों ने हाथों हाथ लिया।जहां उन्होंने लोगों से सपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की और समाजवादी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया।इस दौरान सदर विधायक जय के पक्ष में बूढ़े-बुजुर्गौं समेत महिलाओं में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया।सदर विधायक का काफिला इतना लंबा था कि कयी किलोमीटर तक सिर्फ चार पहिया वाहन ही नजर आए,इस वृहद जनसंपर्क अभियान से खलीलाबाद विधानसभा का राजनीतिक परिदृश्य बदल जाएगा ऐसा स्थानीय लोगों का कहना है।लोगों का कहना इससे पूर्व इस विधानसभा में इतना बड़ा काफिला किसी का नहीं देखा,समर्थकों का दावा है कि खलीलाबाद विधानसभा समेत जिले की तीनों सीटों साइकिल की रफ्तार अब रूकने वाली नहीं है।भारी संख्या में समर्थकों के साथ निकले सपा प्रत्याशी को लेकर पूरा तप्पा उजियार काफी उत्साहित नजर आया।समर्थकों का जज्बा और सपा नेताओं के चेहरों की मुस्कान यही बता रही थी इस बार खलीलाबाद में साइकिल की रफ्तार काफी तेज है।वहीं इस दौरान स्थानीय पुलिस द्वारा सपा प्रत्याशी एवं अन्य समर्थकों पर आचार संहिता के उलंघन का मामला भी दर्ज किया गया।
इस दौरान मुख्यरूप से जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव,जिलाध्यक्ष गौहर अली, उपाध्यक्ष मो.अहमद,प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद,पूर्व कनिष्ट प्रमुख शब्बीर अहमद, विधानसभा अध्यक्ष रमेश यादव, विधानसभा महासचिव जफीर चौधरी,शोएब अहमद नदवी,महताब आलम लड्डू, वरिष्ट नेता सैयद तारिक हुसेन,अजीज अहमद, प्रधान अबूबकर,मुनीर आलम,मो.आसिफ,मो.इसहाक,फरीद अहमद,मो.मूस्तफा, प्रधान अब्दुल हकीम,अब्दुस्सलाम,निहाल अहमद,अफजाल अहमद,इकबालुद्दीन,शहबाज अहमद,मुशीर अहमद,सलाहुद्दीन,अकबाल अहमद,शफीकुर्रहमान समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।