किसानों,बेरोजगारों तथा सभी वर्गों के लिए अहितकर इस भाजपा सरकार को जवाब देने का आखिरी समय-जय चौबे
कुर्मी समाज ने दिया सपा प्रत्याशी को पूरा समर्थन
खलीलाबाद विधानसभा के विभिन्न गांवों में पहुंचे सपा प्रत्याशी जय चौबे का जोरदार स्वागत
निषाद समाज के लोगों ने सपा प्रत्याशी को दिया पूर्ण समर्थन
खलीलाबाद विधानसभा का बदला राजनीतिक परिदृश्य
सपा प्रत्याशी के पक्ष में सभी वर्ग हो रहे हैं पूरी तरह से लामबंद
आजम खां जैसे वरिष्ट नेता पर फर्जी मुकदमे लादने वाली भाजपा सरकार का जाना तय-जय चौबे
किसानों को रौंदने वाले तथा बेरोजगारों पर लाठी चलाने वालों की चार चरणों में ही निकली हवा-जय चौबे
प्रदेश से इस बार धर्म के आधार पर बांटने वाली भाजपा सरकार का पतन तय-जय चौबे
आजम खां के ऊपर फर्जी मुकदमें धर्म आधारित प्रताड़ना की एक बानगी-जय चौबे
यह चुनाव आस्तित्व और भविष्य बचाने का चुनाव-जय
संतकबीरनगर-धर्म के आधार पर आमजनमानस को बांटकर राज करने भाजपा सरकार अगर यह सोचती है कि इस बार भी उसका सपना पूरा होगा तो उसकी बड़ी भूल है क्योंकि इस बार जनता सिर्फ विकास के मुद्दों पर मुखर है उक्त बातें खलीलाबाद विधानसभा के निवर्तमान विधायक एवं सपा प्रत्याशी दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करने के दौरान कहीं।क्षेत्र के उडसरा,मुसरद,औरंगाबाद,ढोढई, चौराहा तथा बत्सी-बत्सा समेत अन्य गांवों में पहुंचे सपा प्रत्याशी का स्थानीय निवासियों ने जोरदार स्वागत किया।इस दौरान सपा प्रत्याशी जय ने सपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कि अभी तक हुए चार चरणों से यह पता चलता है समाजवादी पार्टी गठबंधन पचहत्तर प्रतिशत सीटों पर जीत चुकी है।सदर विधायक एवं सपा प्रत्याशी ने यह भी कि इस भाजपा सरकार में किसान,युवा,मजदूर, बेरोजगारों पर जमकर अत्याचार किया गया। उन्होंने कहा कि आजम खां जैसे वरिष्ट नेता के ऊपर फर्जी सैकड़ों मुकदमे लादकर दो वर्ष से जेल में रखा गया है जहां बारिश होने पर पानी सीधे उन्हीं की बैरक में गिरता है।सपा प्रत्याशी ने यह भी कहा कि जब किसान कयी महीनों से लगातार भीषण ठंड में अपने हक की मांग कर रहे थे तो भाजपा सरकार के गृहराज्य मंत्री के पुत्र ने आठ किसानों को बेरहमी से अपने वाहन से रौंद दिया उन्होंने कहा कि बेरोजगारों ने जब रोजगार मांगा तो उनपर बर्बरतापूर्ण लाठियां बरसाई गयीं जो भाजपा सरकार की तानाशाही का जीता जागता सबूत है।इस दौरान सपा प्रत्याशी ने कहा कि आपसी द्वेश भूलकर समाजवादी के पक्ष में मतदान करिए इसी में युवाओं, बेरोजगारों, किसानों, नौजवानों समेत दलितों, अल्पसंख्यकों,पिछड़ों समेत सभी वर्गों का हित सुरक्षित है।इस दौरान कुर्मी समाज ने पूर्णरूप से सपा प्रत्याशी के समर्थन का ऐलान किया।इस दौरान मुख्यरूप जिलाध्यक्ष प्रधान संघ जगदीश चौधरी,अमित चौधरी प्रधान मुसरद,कौशल चौधरी,नबीऊल्लाह प्रधान, प्रदीप चौधरी प्रधान ढोढयी, महेंद्र पासवान,साजिद प्रधान, महेन्द्र यादव,डा.अब्बासी, महेंद्र पासवान,युसुफ कमाल, शिव चौधरी, ब्रह्मानंद चौधरी, सूर्यवंश चौधरी, प्रेमचंद चौधरी,रमाजन प्रधान, अजीजुर्रहमान प्रधान,जगदीश चौधरी,अशोक चौधरी,रामनवल चौधरी,रामकिशोर निषाद, अफरोज अहमद,मो.शरीफ, मुश्ताक अली,संभू निषाद,अलिरजा, राममिलन गौड़,रामललित निषाद,संजय निषाद,बाबूलाल कन्नौजिया,राम उजागिर यादव, विशाल श्रीवास्तव, नरेंद्र श्रीवास्तव, बैजनाथ गुप्ता,रामकरन चौधरी,राजू चौधरी,रामहित चौधरी, चंद्रशेखर शर्मा, रामकिशोर निषाद, इब्राहीम अंसारी,मुनीर आलम समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।