सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है       सपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आगमन कल जिला मुख्यालय स्थित इंडस्ट्रियल इलाके में आएंगे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव । जिले की तीनों विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात। भीड़ जुटाने के लिए सपाईयों ने भरी हुंकार । जनसभा में "बटन दबा दो, साइकिल का, सुल्तान बदलने वाला है" फेम मशहूर गायक धर्मेंद्र सोलंकी भी सपा के पक्ष में बांधेंगे समा। भारी संख्या में खलीलाबाद पहुंचेंगे सपा प्रत्याशी जय समर्थक अंतिम समय पर अखिलेश का आगमन जिले की राजनीति को देगा प्रमुख मोड़   आगमन की‌ तैय्यारियों को दिया गया अंतिम रूप।

सपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आगमन कल

 

 

 

सपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आगमन कल

जिला मुख्यालय स्थित इंडस्ट्रियल इलाके में आएंगे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ।

जिले की तीनों विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात।

भीड़ जुटाने के लिए सपाईयों ने भरी हुंकार ।

जनसभा में “बटन दबा दो, साइकिल का, सुल्तान बदलने वाला है” फेम मशहूर गायक धर्मेंद्र सोलंकी भी सपा के पक्ष में बांधेंगे समा।

भारी संख्या में खलीलाबाद पहुंचेंगे सपा प्रत्याशी जय समर्थक

अंतिम समय पर अखिलेश का आगमन जिले की राजनीति को देगा प्रमुख मोड़

 

आगमन की‌ तैय्यारियों को दिया गया अंतिम रूप।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!