संतकबीरनगर जिले की सदर विधानसभा सीट से बसपा उम्मीदवार आफ़ताब आलम के ऊपर बड़ा आरोप लगा है ये आरोप उनके प्रबल समर्थकों में से एक समर्थक गोलू सिंह ने लगाया है। कल तक बसपा प्रत्याशी के पक्ष में जोर लगाने वाले गोलू सिंह आज बसपा उम्मीदवार के खिलाफ आखिर क्यों भड़के? इसके पीछे की वजह जानने के लिए जब मीडिया कर्मी उनके पास पहुंचे तब उन्होने बताया कि एक दिन पहले बसपा प्रत्याशी के कार्यालय पर जब जनता में रुपये बांटे जा रहे थे तब उन्होंने उसे अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिए थे, जिसे देख बसपा प्रत्याशी आग बबूला हो गए और मोबाइल से उस वीडियो को डिलीट कर दिए थे। एक वीडियो अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिए थे,गोलू सिंह ने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि बसपा प्रत्याशी आफ़ताब आलम उसी बात को लेकर खार खाये हुए थे और आज उन्होंने फोन कर मुझे कार्यालय बुलवाकर सबके सामने बेज्जत किया, गाली दी, जानमाल की धमकी दी। आपको बता दें कि गोलू सिंह जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ चुके है। गोलू सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अगर उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना होती है तो उसके जिम्मेदार बसपा प्रत्याशी आफ़ताब आलम होंगे। बसपा प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए गोलू सिंह ने कहा कि आफ़ताब आलम किसी का नही है, उसको दौलत का घमंड है।। आइये हम आपको वो बयान भी सुनवाते हैं जब गोलू सिंह बसपा प्रत्याशी आफ़ताब आलम का गुणगान कर रहे थे और उनका दूसरा बयान भी सुनवाते हैं जिसमे वो बसपा प्रत्याशी पर गम्भीर आरोप लगा रहें हैं
वहीं पूरे मामले पर बसपा प्रत्याशी आफ़ताब आलम ने गोलू सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि गोलू सिंह
शुरूआत में हमारे पास आये हमने उनका सम्मान किया लेकिन फिर वो सपा उम्मीदवार के भाई के साथ हो लिए, आज जब वो पुनः हमारे कार्यालय पर आए तब हमने कहा कि आप दो दिन उधर रहते हो दो दिन हमारे तरफ रहते हो, इस बात को सुनकर गोलू सिंह नाराज होकर हमारे कार्यालय पर चिल्लाने लगे जिसकी वीडियो भी किसी मीडिया कर्मी ने रिकॉर्ड कर रखी है।