World Clock Meeting Planner
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है       जनता का जनादेश स्वीकार,जनहित के लिए करता रहूंगा संघर्ष-जय राजनीति मेरे लिए धन कमाने नहीं बल्कि जनसेवा का माध्यम-जय चौबे पार्टी तथा आमजन के सम्मान के लिए हर लड़ाई लड़ने को रहूंगा तैयार-जय   सपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक ने मतदाताओं तथा नौजवानों, बुजुर्गों एवं महिलाओं समेत सभी वर्गों का जताया आभार   भावनाओं में बहकर कुछ लोगों ने लिया गलत फैसला-जय पूरे जिले में समाजवादी पार्टी को करूंगा मजबूत-जय जनता का जनमत सर्वोपरि,जनहित के करता रहूंगा कार्य-जय   संतकबीरनगर-पूर्व विधायक एवं खलीलाबाद विधानसभा से सपा प्रत्याशी रहे दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने कहा कि सभी मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि चुनाव में हार-जीत होती रहती है उन्हें जनता का जनमत स्वीकार है‌ और वह लगातार जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करते रहेंगे।इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा लडने पर अभी मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, हमारे संघर्षशील और युवा समर्थक चाहते हैं तथा शोसल मीडिया पर अपना विचार‌ व्यक्त कर रहे हैं। लेकिन मेरी प्राथमिकता खलीलाबाद विधानसभा समेत पूरे जिले में सपा को मजबूत करना और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना है। उन्होंने कहा कि मैं सम्मानित जनता से अपील करता हूं कि पिछले दो चुनावों वर्ष 012 तथा 017 के मुकाबले खलीलाबाद विधानसभा में रिजल्ट बेहतर रहा तथा इस बार मुझे कम समय मिला तथा परिस्थितियां आईं जिसमें परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं आया। लेकिन मैं एक दो दिन में फिर से जनता के बीच जाऊंगा,जिन लोगों ने चुनाव में युवाओं, बुजुर्गों समेत अन्य वर्गों ने साथ दिया मैं उनको फिर से साथ लेकर संघर्ष करूंगा तथा भविष्य में परिणाम अनुकूल आएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग मेरे साथ संघर्ष में रहे मैं उनको बताना चाहता हूं मैं लगातार जनहित समेत अन्य मुद्दो़ं पर विपक्ष के रूप में संघर्ष करूंगा चाहे इसके लिए कोई भी कीमत चुकानी है। उन्होंने कहा कि वह जनहित एवं आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए जेल और मुकदमें से डरने वाले नहीं हैं।वह अपनों के लिए हर कुर्बानी के लिए तैयार हैं। इस दौरान सपा प्रत्याशी ने यह भी कहा कि दो तरफ से विपक्षियों ने मुझे घेर लिया तथा स्पष्ठ रूप से मेरे सपा में शामिल होते ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से वार्ता हुई लेकिन किन्हीं कारणों से पूर्व विधायक अब्दुल कलाम साहब को टिकट मिला और बाद में मेरा टिकट कन्फर्म हुआ। जिसमें कुछ क्षति पार्टी और मेरी भी हुई। उन्होंने कहा कि जो बेस वोट की बात कर रहे हैं वह कहीं न कहीं से भ्रमित हुआ और जो जनता पांच वर्ष तक सपा सरकार आने की प्रतीक्षा कर रही थी कुछ लोगों के बहकावे में आकर भ्रमित हो गई। उन्होंने कहा कि इसका नुकसान सिर्फ खलीलाबाद ही नहीं धनघटा तथा अन्य सीटों पर भी पड़ा। ऐसी पार्टी पुनः सत्ता में आ गयी जिसमें पिछले पांच वर्ष जाति-धर्म के नाम पर लोगों का उत्पीड़न किया गया और लोगों ने ऐसी सरकार को फिर से मौका दे दिया।मैं पुनः लोगों के बीच जाऊगां, बुजुर्गों का आशीर्वाद लूंगा तथा नौजवानों के साथ मिलकर संघर्ष करूंगा तथा समाजवादी पार्टी को जनपद में पूरी तरह से मजबूत करूंगा। सपा प्रत्याशी ने यह भी कहा कि मैं खलीलाबाद विधानसभा के सभी सम्मानित मतदाताओं को मुबारकबाद देता हूं जिन्होंने इतनी बड़ी संख्या में उनको आशीर्वाद दिया।पूर्व विधायक एवं सपा प्रत्याशी रहे जय चौबे ने कहा कि राजनीति दो तरह की होती है एक धन कमाने के लिए तथा दूसरा जनसेवा की भावना। मैंने हमेशा राजनीति को जनसेवा की भावना से देखा,बीते पांच वर्ष विधायक रहने के दौरान वह लगातार कार्यालय और क्षेत्र में बने रहे।इस दौरान जो भी मेरे पास आया,चाहे वह व्यक्तिगत समस्या या सामाजिक समस्या मैंने उसका निदान किया। चुनाव हुआ वर्ष 2012 में इस सीट पर सपा को लगभग 26 हजार तथा वर्ष 2017 में लगभग 29 हजार मत मिले थे लेकिन इस बार 63 हज़ार के आसपास मतदाताओं ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया। इसके लिए मैं पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं तथा सम्मानित मतदाताओं समेत मेरे साथ दिनरात चलने वाले नौजवान साथियों समेत सभी को हृदय से धन्यवाद देता हूं और आभार व्यक्त करता हूं।मैं संघर्षशील व्यक्ति हूं और लगातार जनता के बीच रहता हूं।   https://youtu.be/DJfWtqbtuEw    

जनता का जनादेश स्वीकार,जनहित के लिए करता रहूंगा संघर्ष-जय

 

 

 

जनता का जनादेश स्वीकार,जनहित के लिए करता रहूंगा संघर्ष-जय

राजनीति मेरे लिए धन कमाने नहीं बल्कि जनसेवा का माध्यम-जय चौबे

पार्टी तथा आमजन के सम्मान के लिए हर लड़ाई लड़ने को रहूंगा तैयार-जय

 

सपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक ने मतदाताओं तथा नौजवानों, बुजुर्गों एवं महिलाओं समेत सभी वर्गों का जताया आभार

 

भावनाओं में बहकर कुछ लोगों ने लिया गलत फैसला-जय

पूरे जिले में समाजवादी पार्टी को करूंगा मजबूत-जय

जनता का जनमत सर्वोपरि,जनहित के करता रहूंगा कार्य-जय

 

संतकबीरनगर-पूर्व विधायक एवं खलीलाबाद विधानसभा से सपा प्रत्याशी रहे दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने कहा कि सभी मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि चुनाव में हार-जीत होती रहती है उन्हें जनता का जनमत स्वीकार है‌ और वह लगातार जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करते रहेंगे।इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा लडने पर अभी मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, हमारे संघर्षशील और युवा समर्थक चाहते हैं तथा शोसल मीडिया पर अपना विचार‌ व्यक्त कर रहे हैं।
लेकिन मेरी प्राथमिकता खलीलाबाद विधानसभा समेत पूरे जिले में सपा को मजबूत करना और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना है।
उन्होंने कहा कि मैं सम्मानित जनता से अपील करता हूं कि पिछले दो चुनावों वर्ष 012 तथा 017 के मुकाबले खलीलाबाद विधानसभा में रिजल्ट बेहतर रहा तथा इस बार मुझे कम समय मिला तथा परिस्थितियां आईं जिसमें परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं आया। लेकिन मैं एक दो दिन में फिर से जनता के बीच जाऊंगा,जिन लोगों ने चुनाव में युवाओं, बुजुर्गों समेत अन्य वर्गों ने साथ दिया मैं उनको फिर से साथ लेकर संघर्ष करूंगा तथा भविष्य में परिणाम अनुकूल आएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग मेरे साथ संघर्ष में रहे मैं उनको बताना चाहता हूं मैं लगातार जनहित समेत अन्य मुद्दो़ं पर विपक्ष के रूप में संघर्ष करूंगा चाहे इसके लिए कोई भी कीमत चुकानी है। उन्होंने कहा कि वह जनहित एवं आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए जेल और मुकदमें से डरने वाले नहीं हैं।वह अपनों के लिए हर कुर्बानी के लिए तैयार हैं।

इस दौरान सपा प्रत्याशी ने यह भी कहा कि दो तरफ से विपक्षियों ने मुझे घेर लिया तथा स्पष्ठ रूप से मेरे सपा में शामिल होते ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से वार्ता हुई लेकिन किन्हीं कारणों से पूर्व विधायक अब्दुल कलाम साहब को टिकट मिला और बाद में मेरा टिकट कन्फर्म हुआ। जिसमें कुछ क्षति पार्टी और मेरी भी हुई। उन्होंने कहा कि जो बेस वोट की बात कर रहे हैं वह कहीं न कहीं से भ्रमित हुआ और जो जनता पांच वर्ष तक सपा सरकार आने की प्रतीक्षा कर रही थी कुछ लोगों के बहकावे में आकर भ्रमित हो गई। उन्होंने कहा कि इसका नुकसान सिर्फ खलीलाबाद ही नहीं धनघटा तथा अन्य सीटों पर भी पड़ा। ऐसी पार्टी पुनः सत्ता में आ गयी जिसमें पिछले पांच वर्ष जाति-धर्म के नाम पर लोगों का उत्पीड़न किया गया और लोगों ने ऐसी सरकार को फिर से मौका दे दिया।मैं पुनः लोगों के बीच जाऊगां, बुजुर्गों का आशीर्वाद लूंगा तथा नौजवानों के साथ मिलकर संघर्ष करूंगा तथा समाजवादी पार्टी को जनपद में पूरी तरह से मजबूत करूंगा।
सपा प्रत्याशी ने यह भी कहा कि मैं खलीलाबाद विधानसभा के सभी सम्मानित मतदाताओं को मुबारकबाद देता हूं जिन्होंने इतनी बड़ी संख्या में उनको आशीर्वाद दिया।पूर्व विधायक एवं सपा प्रत्याशी रहे जय चौबे ने कहा कि राजनीति दो तरह की होती है एक धन कमाने के लिए तथा दूसरा जनसेवा की भावना। मैंने हमेशा राजनीति को जनसेवा की भावना से देखा,बीते पांच वर्ष विधायक रहने के दौरान वह लगातार कार्यालय और क्षेत्र में बने रहे।इस दौरान जो भी मेरे पास आया,चाहे वह व्यक्तिगत समस्या या सामाजिक समस्या मैंने उसका निदान किया। चुनाव हुआ वर्ष 2012 में इस सीट पर सपा को लगभग 26 हजार तथा वर्ष 2017 में लगभग 29 हजार मत मिले थे लेकिन इस बार 63 हज़ार के आसपास मतदाताओं ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया। इसके लिए मैं पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं तथा सम्मानित मतदाताओं समेत मेरे साथ दिनरात चलने वाले नौजवान साथियों समेत सभी को हृदय से धन्यवाद देता हूं और आभार व्यक्त करता हूं।मैं संघर्षशील व्यक्ति हूं और लगातार जनता के बीच रहता हूं।

 

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!