संतकबीरनगर- रविवार को सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नवीन सत्र 2022-23 में विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए द्वितीय प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें कक्षा प्लेवे से लेकर कक्षा 9वीं एवं 11वीं तक के लगभग 255 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा दिया। जिसका परिणाम कल दिनांक 14 मार्च 2022 दिन सोमवार को सुबह 10:00 बजे तक सूचना पट पर प्रदर्शित किया जाएगा। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि पिछले दो वर्षों से बच्चों का शिक्षण कार्य बहुत ही चुनौतियों से भरा था। परंतु विद्यालय अपने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने लिए कृतसंकल्प है इसलिए वैश्विक महामारी मे भी हमने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए निरंतर कक्षाओं को संचालित किया । विद्यालय में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को गुणवत्ता परक शिक्षा देने के लिए प्रबंध तंत्र अपने कुशल शिक्षकों के साथ कृत संकल्पित है। इसी क्रम विद्यालय की प्रबंध निदेशिका ने कहा कि नए सत्र में नई ऊर्जा के साथ शिक्षण कार्य और भी सुव्यवस्थित तरीके से सभी सुविधाओं के साथ बेहतर शिक्षा देने का सार्थक प्रयास जारी रहेगा। इसी क्रम में प्रधानाचार्य श्री रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को सकारात्मक एवं सृजनात्मक माहौल देने का प्रयास किया जाएगा ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके और उनमें रचनात्मकता का विकास हो। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य श्री शरद त्रिपाठी ने बताया कि आगामी प्रवेश परीक्षा दिनांक 20 मार्च 2022 दिन रविवार को संपन्न होगी । जिन अभिभावकों ने अपने पाल्य का प्रवेश अभी तक नहीं लिया है, वह विद्यालय कार्यालय में सुबह 9:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक प्रवेश फॉर्म प्राप्त कर प्रवेश ले सकते है। नवीन सत्र 2022-23 की कक्षाएं 8 मार्च 2022 से प्रारंभ हो गई है समस्त अभिभावक समय से अपने पाल्य का प्रवेश अवश्य करा लेवे।