World Clock Meeting Planner
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है         सिद्धार्थनगर लोटन कस्बे में डुमरियागंज के वर्तमान सपा विधायक सैय्यदा खातून का भाजपाईयों द्वारा पुतला फूंका गया तथा आरोप लगाया गया कि उनकी जीत के बाद देश विरोधी नारे लगाए गए व हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया तथा काली माता की मूर्ति तोड़ी गई। जिसके विरोध में जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह अगुवाई में ब्लॉक अध्यक्ष बब्लू पांडेय, वेद पांडेय, निक्की सिंह, प्रवेश शुक्ला, फूलचंद कन्नौजिया, योगेन्द्रसहानी, नप्पू बाबा, चन्दनसिंह, शिवम्,अनुराग कसौधन, अभय सिंह, रामअनुज, गादर खान, श्यामनंदन,सुनील, लालजी गुप्ता, प्रमोद, भोला, राकेश पाण्डेय, दिनेश मोदनवाल, सोनू पाण्डेय,आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

सिद्धार्थनगर-डुमरियागंज विधायक का भाजपाईयों ने फूंका पुतला_रिपोर्ट-संदीप पांडेय

 

 

 

 

सिद्धार्थनगर लोटन कस्बे में डुमरियागंज के वर्तमान सपा विधायक सैय्यदा खातून का भाजपाईयों द्वारा पुतला फूंका गया तथा आरोप लगाया गया कि उनकी जीत के बाद देश विरोधी नारे लगाए गए व हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया तथा काली माता की मूर्ति तोड़ी गई। जिसके विरोध में जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह अगुवाई में ब्लॉक अध्यक्ष बब्लू पांडेय, वेद पांडेय, निक्की सिंह, प्रवेश शुक्ला, फूलचंद कन्नौजिया, योगेन्द्रसहानी, नप्पू बाबा, चन्दनसिंह, शिवम्,अनुराग कसौधन, अभय सिंह, रामअनुज, गादर खान, श्यामनंदन,सुनील, लालजी गुप्ता, प्रमोद, भोला, राकेश पाण्डेय, दिनेश मोदनवाल, सोनू पाण्डेय,आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!