सिद्धार्थनगर जिले की एसओजी व सर्विलांस और देबरूआ थाने की पुलिस ने 3 अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने उनके पास से एक लूट की मोटरसाइकिल, एक मोबाइल एक नाजायज तमंचा बरामद किया है। पुलिस की मानें तो पकड़े गए तीनों लुटेरे सिद्धार्थनगर जिले में हुई लूट की दो घटनाओं में शामिल थे । अपर पुलिस अधीक्षक ने सिद्धार्थनगर जिले के बढ़नी बाजार और उसका बाजार में 25 फरवरी को हुई लूट की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए बताया कि पिछले दिनों हुई सिद्धार्थनगर जिले में मोटरसाइकिल और मोबाइल लूट की दो घटनाओं का पर्दाफाश के लिए एसओजी, सर्विलांस की टीम को लगाया गया था। इस बीच 11 मार्च को ढेबरुआ थाना क्षेत्र की पुलिस बढ़नी तिराहे के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर एसओजी और ढेबरुआ थाने की पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को रोका और उनसे पूछताछ के दौरान उनके अंतर्जनपदीय लूट करने वाले गिरोह के सदस्य होने की बात सामने आई ।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन अभियुक्तों ने कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि वे लोग गैंग बनाकर रात में किसी भी व्यक्ति को अकेला पाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे। पकड़े गए तीनों अभियुक्त बलरामपुर जिले के निवासी हैं। जिसमें एक नाबालिग है जबकि इनके एक अन्य साथी शाकिर जो कि बलरामपुर का ही निवासी है उसे पुलिस तलाश कर रही है । पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही इन दोनों घटनाओं का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 10 हज़ार रुपये से पुरस्कृत किया गया है।