संतकबीरनगर-मंगलवार से सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सत्र 2022-23 की कक्षाएं प्रारंभ हुई। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ० उदय प्रताप चतुर्वेदी व प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने मां सरस्वती और विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर पूजन-अर्चन किया। तत्पश्चात प्रबंध निदेशक डॉ० उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा मनुष्य का एक ऐसा इत्र है जो अपनी खुशबू से समाज को सुगंधित करती रहती है और अच्छी शिक्षा ग्रहण करने में विद्यालय द्वारा सुव्यवस्थित सुविधाएं और अनुशासित माहौल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सुव्यवस्थित सुविधाएं विद्यार्थियों के लिए बेहतर शिक्षा प्राप्त करने का साधन होती है और अनुशासन मूल रूप से विद्यार्थियों के व्यवहार को निर्देशित करता है तथा उन्हें स्वयं और दूसरों के देखभाल करने में मदद करता है। इसी क्रम में विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने कहा कि काफी लंबे समय के बाद शिक्षा व्यवस्था पटरी पर आई है। वास्तव में समय बहुत ही अद्भुत चीज है जिसका ना कोई आदि है और ना कोई अंत है, यह सब का संचालन करती और परिवर्तनशील होती है। परिस्थिति कैसी भी हो हमें अपने कार्य सही ढंग से योजनाबद्ध तरीके से करना चाहिए, प्यारे बच्चों अब आप अपने विद्यालय संबंधी शिक्षण कार्य को योजनाबद्ध तरीके से समय का सदुपयोग करते हुए अपने-अपने शिक्षण कार्य में मन से जुट जाएं ताकि आपका भविष्य उज्जवल हो। इसी क्रम में प्रधानाचार्य श्री रविनेश श्रीवास्तव ने सभी विद्यार्थियों का नए सत्र 2022-23 में स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने संबंधित सुझाव दिया और आपस में मिल-जुलकर शिक्षा प्राप्त करने की बात कही । इसी क्रम में उपप्रधानाचार्य श्री शरद त्रिपाठी ने बताया कि विद्यालय में शिक्षण कार्य प्रारंभ हो गया है जो भी अभिभावक अभी तक अपने पाल्य का प्रवेश नहीं लिए हैं वे विद्यालय कार्यालय से पंजीकरण/प्रवेश फार्म प्रातः 9:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक प्राप्त कर अपने पाल्य का प्रवेश ले सकते हैं । अगला प्रवेश परीक्षा दिनांक 13 मार्च 2022 को आयोजित होगा।