World Clock Meeting Planner
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     सेमरियावां-प्री प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय गुणवत्तापूर्ण देखभाल एवं शाला पूर्व शिक्षा क्रिर्यानवयन कार्यशाला का आयोजन ब्लॉक सभाकक्ष सेमरियावां में की गई। कार्यशाला का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार गुप्त ने किया। इस कार्यशाला में एसआरजी संजय दिवेदी,बाल विकास परियोजना की प्रभारी रागिनी गौड़,डायट , प्रशिक्षक अब्दुर्रहीम,अंजली पांडेय,मो शमीम,मनोज कुमार अनिल,सुहेल अहमद,लक्ष्मी नारायण,जफीर अली ने कार्यशाला में गतिविधि,पूर्व प्राथमिक शिक्षा की ने सत्र से तैयारी, टीएलएम निर्माण,आंगनबाड़ी केंद्र के कायाकल्प ,विद्यालय की तैयारी,आदि विंदू पर विचार रखे। सेमरियावं सभागार मे प्री प्रायमरी आंगनबाड़ी केंद्र क्रियाँवयन् कार्यशाला मे प्राथमिक स्कूल के नोडल शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने प्रतिभाग किया । इस कार्यशाला में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत शुरू हुए बाल वाटिका और विद्या प्रवेश कार्यक्रम पर प्रशिक्षकों ने बताया की विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का समन्वय कर 3 से 8 आयु वर्ग के बच्चों को तैयार करना है। बच्चों को मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान को बढ़वा देना, गुणवत्तायुक्त शिक्षा और शरीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना है। इन बच्चों के समझ को विकसित करना है। कार्यशाला में स्मिता श्रीवास्तव,रेहाना खातून,बुशरा उमर, शाजरा खातून,शाद खान,प्रेम सागर यादव,मनोज कुमार,श्याम प्रकाश,ताजुद्दीन,गुलाब शर्मा,अंकुश चौधरी,सेहर यार अख्तर,खलीकुर्रहमान, मनोज कुमार अनिल आदि मौजूद रहे।

संतकबीरनगर-शिक्षा क्रियान्वयन कार्यशाला का हुआ आयोजन

 

 

सेमरियावां-प्री प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय गुणवत्तापूर्ण देखभाल एवं शाला पूर्व शिक्षा क्रिर्यानवयन कार्यशाला का आयोजन ब्लॉक सभाकक्ष सेमरियावां में की गई।
कार्यशाला का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार गुप्त ने किया।
इस कार्यशाला में एसआरजी संजय दिवेदी,बाल विकास परियोजना की प्रभारी रागिनी गौड़,डायट , प्रशिक्षक अब्दुर्रहीम,अंजली पांडेय,मो शमीम,मनोज कुमार अनिल,सुहेल अहमद,लक्ष्मी नारायण,जफीर अली ने कार्यशाला में गतिविधि,पूर्व प्राथमिक शिक्षा की ने सत्र से तैयारी, टीएलएम निर्माण,आंगनबाड़ी केंद्र के कायाकल्प ,विद्यालय की तैयारी,आदि विंदू पर विचार रखे।
सेमरियावं सभागार मे प्री प्रायमरी आंगनबाड़ी केंद्र क्रियाँवयन् कार्यशाला मे प्राथमिक स्कूल के नोडल शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने प्रतिभाग किया । इस कार्यशाला में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत शुरू हुए बाल वाटिका और विद्या प्रवेश कार्यक्रम पर प्रशिक्षकों ने बताया की विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का समन्वय कर 3 से 8 आयु वर्ग के बच्चों को तैयार करना है। बच्चों को मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान को बढ़वा देना, गुणवत्तायुक्त शिक्षा और शरीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना है। इन बच्चों के समझ को विकसित करना है।
कार्यशाला में स्मिता श्रीवास्तव,रेहाना खातून,बुशरा उमर, शाजरा खातून,शाद खान,प्रेम सागर यादव,मनोज कुमार,श्याम प्रकाश,ताजुद्दीन,गुलाब शर्मा,अंकुश चौधरी,सेहर यार अख्तर,खलीकुर्रहमान, मनोज कुमार अनिल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!