यूपी के संतकबीरनगर जिले के सदर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे के वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पार्टी के पदाधिकारियों, परिवारजनों, शुभचिंतकों समेत विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं ने बड़ी संख्या में बधाई देते हुए पूर्व विधायक के सुखमय वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की है। पूर्व विधायक जय चौबे के वैवाहिक वर्षगाँठ के अवसर पर सोशल मीडिया के विभिन्न प्रारूपों फेसबुक/इंस्टाग्राम/व्हाट्सएप आदि माध्यमो से उन्हें बधाई देते हुए ईश्वर से उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की है।
वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर लोगों से मिली शुभकामनाओं एवं बधाइयों के मद्देनजर पूर्व विधायक जय चौबे ने अपने सभी चाहने वालों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सभी मित्रों, बुजुर्गों का स्नेह आशीष , दुलार और अपनापन से ओत प्रोत शुभकामनाएं एवं बधाई सन्देश बड़ी संख्या में प्राप्त हुए है जिससे मुझे बड़ी खुशी मिली, मै बहुत खुश हूं और आदर के साथ आप सबके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हू और आशा करता हू कि आपका
इसी तरह स्नेह, सहयोग, मार्गदर्शन और आशीर्वाद सदैव मुझे मिलता रहेगा ।