Countdown To Mothers Day
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है       मथुरा के थाना हाईवे इलाके में राधापुरम स्टेट में पांचवी मंजिल पर काम कर रहे मजदूर को बिजली का लगा करंट पांचवी मंजिल से नीचे गिर कर हुआ घायल जिला अस्पताल में उपचार शुरू होने से घायल ने तोड़ा दम मंगलवार कि सुबह थाना हाईवे के राधा पुरम कॉलोनी में एक मजदूर की पांचवी मंजिल पर कार्य करते वक्त बिजली के करंट की चपेट में आ गया और वह पांचवीं मंजिल से नीचे गिर गया गिरने से मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया परंतु उपचार शुरू हो जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई । मजदूर की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार एवं चीख-पुकार मच गई जहां मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार जयसिंह पुरा निवासी सैफ अली पुत्र असलम उम्र 25 वर्ष राधा पुरम एस्टेट मैं लोहे के जंगला पिंजर अंकों तीसरी मंजिल पर चढ़ा रहे थे कि तभी अचानक वहां लगे बिजली के तारों से लोहा टच हो गया और उसमें करंट आ गया जिसकी वजह से यह हादसा हो गया ।

मथुरा-करेंट की चपेट में आने से मजदूर घायल, पांचवीं मंजिल से गिरा नीचे_रिपोर्ट-धनीराम खंडेलवाल

 

 

 

मथुरा के थाना हाईवे इलाके में राधापुरम स्टेट में पांचवी मंजिल पर काम कर रहे मजदूर को बिजली का लगा करंट पांचवी मंजिल से नीचे गिर कर हुआ घायल जिला अस्पताल में उपचार शुरू होने से घायल ने तोड़ा दम
मंगलवार कि सुबह थाना हाईवे के राधा पुरम कॉलोनी में एक मजदूर की पांचवी मंजिल पर कार्य करते वक्त बिजली के करंट की चपेट में आ गया और वह पांचवीं मंजिल से नीचे गिर गया गिरने से मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया परंतु उपचार शुरू हो जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई । मजदूर की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार एवं चीख-पुकार मच गई
जहां मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार जयसिंह पुरा निवासी सैफ अली पुत्र असलम उम्र 25 वर्ष राधा पुरम एस्टेट मैं लोहे के जंगला पिंजर अंकों तीसरी मंजिल पर चढ़ा रहे थे कि तभी अचानक वहां लगे बिजली के तारों से लोहा टच हो गया और उसमें करंट आ गया जिसकी वजह से यह हादसा हो गया ।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!