Countdown To Mothers Day
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   संतकबीरनगर : बेरोजगार युवाओं और युवतियों के नौकरी को प्राइवेट कंपनियों में नौकरी का सुनहरा मौका मिल रहा है, जिसमें रोजगार मेला के माध्यम से लगभग 300 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। आपको बता दें कि संतकबीरनगर के जिला मुख्यालय पर सेवायोजन कार्यालय पर मेले में लोकल एरिया गोरखपुर समेत प्रदेश के लगभग 10 कंपनियां शामिल हुई, इस दौरान जिला सेवायोजन कार्यकाल पर राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं के अपेक्षा युवतियों की संख्या भारी रही है, यहां लगभग 180 अभ्यर्थियों का इन्टरव्यू के बाद अलग-अलग सेक्टर में चयन किया गया है, जिन्हें अब प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों में नौकरी मिलने का सुनहरा मौका मिलने से चेहरे पर खुशी भी दिखी है। रोजगार मेले में स्विगी इन गोरखपुर, हॉलीहर्ब्स कॉम, ब्राईट फ्यूचर आर्गैनिक, आर.डी0जी0 इन्फोसिस सर्विस, गुड वर्कर प्रा0लि0,  प्राइम इण्डिया लिमिटेड एवं टाटा मोटर्स ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में 347 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से स्विगी इन गोरखपुर में डिलीवरी ब्वॉय के पद पर 20, हॉलीहर्ब्स कॉम में वेलनेस एडवाइजर, के पद पर 17, ब्राईट फ्यूचर आर्गैनिक में ब्लाक हेड के पद पर 32, आर.डी0जी0 इन्फोसिस सर्विस में टेलीकालर के पद पर 20, गुड वर्कर प्रा0लि0 में टेनीज के पद पर 16, प्राइम इण्डिया लिमिटेड में टेनीज के पद पर 19 एवं टाटा मोटर्स  में टेªनी ऑपरेटर के पद पर 38 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। इस प्रकार उक्त रोजगार मेले में लगभग कुल 180 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।  इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 संतोष कुमार श्रीवास्तव, जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ला, जीएम डीआईसी राम कुमार शर्मा, एमआईएस मैनेजर धीरेन्द्र विक्रम सिंह, प्रशान्त कुमार मिश्रा, जय सिंह, संदीप कुमार सिंह, अजय राणा, दीपक एवं प्लेसमेंट प्रभारी अमित रावत, अभिषेक पाठक, सलमान आदि उपस्थित रहे।

संतकबीरनगर में लगा रोजगार मेला :  लगभग 180 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

 

संतकबीरनगर : बेरोजगार युवाओं और युवतियों के नौकरी को प्राइवेट कंपनियों में नौकरी का सुनहरा मौका मिल रहा है, जिसमें रोजगार मेला के माध्यम से लगभग 300 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। आपको बता दें कि संतकबीरनगर के जिला मुख्यालय पर सेवायोजन कार्यालय पर मेले में लोकल एरिया गोरखपुर समेत प्रदेश के लगभग 10 कंपनियां शामिल हुई, इस दौरान जिला सेवायोजन कार्यकाल पर राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं के अपेक्षा युवतियों की संख्या भारी रही है, यहां लगभग 180 अभ्यर्थियों का इन्टरव्यू के बाद अलग-अलग सेक्टर में चयन किया गया है, जिन्हें अब प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों में नौकरी मिलने का सुनहरा मौका मिलने से चेहरे पर खुशी भी दिखी है।

रोजगार मेले में स्विगी इन गोरखपुर, हॉलीहर्ब्स कॉम, ब्राईट फ्यूचर आर्गैनिक, आर.डी0जी0 इन्फोसिस सर्विस, गुड वर्कर प्रा0लि0,  प्राइम इण्डिया लिमिटेड एवं टाटा मोटर्स ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में 347 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से स्विगी इन गोरखपुर में डिलीवरी ब्वॉय के पद पर 20, हॉलीहर्ब्स कॉम में वेलनेस एडवाइजर, के पद पर 17, ब्राईट फ्यूचर आर्गैनिक में ब्लाक हेड के पद पर 32, आर.डी0जी0 इन्फोसिस सर्विस में टेलीकालर के पद पर 20, गुड वर्कर प्रा0लि0 में टेनीज के पद पर 16, प्राइम इण्डिया लिमिटेड में टेनीज के पद पर 19 एवं टाटा मोटर्स  में टेªनी ऑपरेटर के पद पर 38 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। इस प्रकार उक्त रोजगार मेले में लगभग कुल 180 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।  इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 संतोष कुमार श्रीवास्तव, जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ला, जीएम डीआईसी राम कुमार शर्मा, एमआईएस मैनेजर धीरेन्द्र विक्रम सिंह, प्रशान्त कुमार मिश्रा, जय सिंह, संदीप कुमार सिंह, अजय राणा, दीपक एवं प्लेसमेंट प्रभारी अमित रावत, अभिषेक पाठक, सलमान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!