Countdown To Mothers Day
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     सिद्धार्थनगर जनपदीय एसओजी सर्विलांस व थाना उसका बाजार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा हत्या की सनसनीखेज घटना का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण, अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल कुल्हाड़ी बरामद किया गया । पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बताया गया कि “मेरा करीब 06 वर्ष से शैलेष से प्रेम समबन्ध था मेरा उसके घर आना-जाना था, कुछ समय से वह मुझसे अच्छे से बात नही करती थी जब भी उसका फोन करता था नम्बर व्यस्त आता था । मुझे सन्देह हो गया था कि वह किसी अन्य से प्रेम करती थी, मैं उसे बार-बार मना करता था, परन्तु वह मानती नही थी । घटना वाले दिन मैं उससे मिलने के लिये बोला तो पहले उसने मना किया फिर बोली कि आज मिल लो फिर मैं नही मिलूंगी । उसी रात्रि मैं उसके घर गया उसकी अन्य लड़को से बात करने को लेकर कहा-सुनी हुयी वह मेरी बात को नही मान रही थी जिससे मै बहुत दु:खी था । वह सो गयी लेकिन मुझे नींद नही आ रही थी, मै सीढ़ी पर बैठा था, कि वही पास में रखी कुल्हाड़ी को लेकर उसके कनपटी पर लगातार चार बार प्रहार किया जब वह मर गयी तों मै कुल्हाड़ी को कमरे के बारजे पर छिपा दिया था” । गिरफ्तार अभियुक्त विनोद सहानी थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर बताया जा रहा है।

सिद्धार्थनगर-पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार_रिपोर्ट-संदीप पांडेय

 

 

सिद्धार्थनगर जनपदीय एसओजी सर्विलांस व थाना उसका बाजार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा हत्या की सनसनीखेज घटना का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण, अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल कुल्हाड़ी बरामद किया गया ।
पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बताया गया कि “मेरा करीब 06 वर्ष से शैलेष से प्रेम समबन्ध था मेरा उसके घर आना-जाना था, कुछ समय से वह मुझसे अच्छे से बात नही करती थी जब भी उसका फोन करता था नम्बर व्यस्त आता था । मुझे सन्देह हो गया था कि वह किसी अन्य से प्रेम करती थी, मैं उसे बार-बार मना करता था, परन्तु वह मानती नही थी । घटना वाले दिन मैं उससे मिलने के लिये बोला तो पहले उसने मना किया फिर बोली कि आज मिल लो फिर मैं नही मिलूंगी । उसी रात्रि मैं उसके घर गया उसकी अन्य लड़को से बात करने को लेकर कहा-सुनी हुयी वह मेरी बात को नही मान रही थी जिससे मै बहुत दु:खी था । वह सो गयी लेकिन मुझे नींद नही आ रही थी, मै सीढ़ी पर बैठा था, कि वही पास में रखी कुल्हाड़ी को लेकर उसके कनपटी पर लगातार चार बार प्रहार किया जब वह मर गयी तों मै कुल्हाड़ी को कमरे के बारजे पर छिपा दिया था” ।
गिरफ्तार अभियुक्त विनोद सहानी थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर बताया जा रहा है।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!