Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   मेंहदावल ,संतकबीरनगर। मछली पकड़ने गए एक बार युवक गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई । हालाकि शव को को बरामद करने में स्थानीय गोताखोरों को कड़ी मेहनत मशक्कत करनी पड़ी। 24 घंटे बाद शव को को बरामद किया जा सका। मेहदावल तहसील अंतर्गत ग्राम सभा करमैनी के बीते दिन बृहस्पतिवार को लगभग शाम 5 बजे 42 वर्षीय युवक की मछली पकड़ते समय करमैनी पुल के पास नदी में डूबने से मौत हो गई । 42 वर्षीय दिनेश पुत्र बसन्त की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा फैल गया । दिनेश हमेशा की तरह गुरुवार को भी नदी में मछली मारने गया था। जिससे पैर फिसलने से उसकी मौत हो गई। हालांकि शव को स्थानीय गोताखोर ने शुक्रवार शाम को बरामद किया। युवक की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक दिनेश के बूढ़े पिता वसंत और पत्नी शीला देवी और 3 बच्चे साहिल, अंश  अभिनाथ सहित पुरे परिवार पर भरण पोषण का  संकट खड़ा हो गया। जिनकी जीविका युवक के मेहनत मजदूरी से चलती थी युवक के नदी में डूबने की  सूचना मिलने पर बनकसिया चौकी प्रभारी शशीकांत तिवारी नेबताया कि गुरुवार को जानकारी मिलने के बाद मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर काफी छानबीन किया किंतु युवक की लाश का पता नही चला  पुनः शुक्रवार की सुबह होते ही बनकसिया पुलिस ने  गोताखोरों के माध्यम से पुनः छानबीन कराना शुरू किया और गोताखोरों   ने काफी छानबीन करके युवक का शव नदी से बाहर निकाला उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

मछली पकड़ने गए युवक का डूबने से हुई मौत : 24 घंटे बाद में गोताखोरों ने बरामद किया शव

 

मेंहदावल ,संतकबीरनगर। मछली पकड़ने गए एक बार युवक गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई । हालाकि शव को को बरामद करने में स्थानीय गोताखोरों को कड़ी मेहनत मशक्कत करनी पड़ी। 24 घंटे बाद शव को को बरामद किया जा सका।
मेहदावल तहसील अंतर्गत ग्राम सभा करमैनी के बीते दिन बृहस्पतिवार को लगभग शाम 5 बजे 42 वर्षीय युवक की मछली पकड़ते समय करमैनी पुल के पास नदी में डूबने से मौत हो गई । 42 वर्षीय दिनेश पुत्र बसन्त की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा फैल गया । दिनेश हमेशा की तरह गुरुवार को भी नदी में मछली मारने गया था। जिससे पैर फिसलने से उसकी मौत हो गई। हालांकि शव को स्थानीय गोताखोर ने शुक्रवार शाम को बरामद किया। युवक की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक दिनेश के बूढ़े पिता वसंत और पत्नी शीला देवी और 3 बच्चे साहिल, अंश  अभिनाथ सहित पुरे परिवार पर भरण पोषण का  संकट खड़ा हो गया। जिनकी जीविका युवक के मेहनत मजदूरी से चलती थी युवक के नदी में डूबने की  सूचना मिलने पर बनकसिया चौकी प्रभारी शशीकांत तिवारी नेबताया कि गुरुवार को जानकारी मिलने के बाद मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर काफी छानबीन किया किंतु युवक की लाश का पता नही चला  पुनः शुक्रवार की सुबह होते ही बनकसिया पुलिस ने  गोताखोरों के माध्यम से पुनः छानबीन कराना शुरू किया और गोताखोरों   ने काफी छानबीन करके युवक का शव नदी से बाहर निकाला उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!