गोण्डा – पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षों को दिए थे । जिसके क्रम में थाना इटियाथोक पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
आज दिनांक 16.07.2022 को थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा अभियुक्त-इश्तियाक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। उक्त अभियुक्त थाना इटियाथोक में पंजीकृत मु0अ0सं0-23/2014 धारा 376डी,504,50 भादवि व 3/4 पॉक्सो ऐक्ट में वांछित था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने रू0 25,000/- रूपये का पुरस्कार घोषित किया था। अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय से गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त –
01.इश्तियाक पुत्र इस्माइल नि0 बेलभरिया थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग –
01.मु0अ0सं0-222/22, धारा 3/25 आर्म्स ऐक्ट थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।