Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     सेमरियावां-हिंद सागर न्यूज ब्यूरो-विकासक्षेत्र सेमरियावां के ग्राम पंचायत सेहुंडा निवासी 6 वर्षीय बालक अकदस अदनान प्रर्यावरण के प्रति जन्म के प्रथम वर्ष से ही समर्पित है।हर वर्ष अपने जन्मदिन के अवसर उक्त बालक द्वारा छायादार वृक्ष समेत फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण किया जाता है तथा लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया जाता है।सोमवार को भी अकदस द्वारा अध्ययनरत विद्यालय मु.इ.हा.सेकेंड्री स्कूल में अध्यापकों से साथ आम के वृक्ष एवं अन्य पौधों का रोपण किया गया।अकदस के बचपन से पर्यावरण के प्रति ललक की हर कोई तारीफ कर रहा है।मासूम अकदस जन्म के बाद से ही पर्यावरण के प्रति काफी आकर्षित था इसलिए परिजनों ने मासूम को पर्यावरण के प्रति लगाव को देखते हुए हर वर्ष जन्मदिन के अवसर पौधा लगवाना शुरू किया जो अनवरत चल रहा है।विद्यालय के अध्यापकों ने भी बालक के इस पर्यावरण प्रेम की सराहना की है तथा मुबारकबाद दी है।इस दौरान मुख्यरूप से जाहिद अली, दिलीप कुमार,शाद दुर्रानी,रामशंकर यादव,रामकेश समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

संतकबीरनगर-मासूम दे रहा है पर्यावरण बचाने का संदेश

 

 

सेमरियावां-हिंद सागर न्यूज ब्यूरो-विकासक्षेत्र सेमरियावां के ग्राम पंचायत सेहुंडा निवासी 6 वर्षीय बालक अकदस अदनान प्रर्यावरण के प्रति जन्म के प्रथम वर्ष से ही समर्पित है।हर वर्ष अपने जन्मदिन के अवसर उक्त बालक द्वारा छायादार वृक्ष समेत फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण किया जाता है तथा लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया जाता है।सोमवार को भी अकदस द्वारा अध्ययनरत विद्यालय मु.इ.हा.सेकेंड्री स्कूल में अध्यापकों से साथ आम के वृक्ष एवं अन्य पौधों का रोपण किया गया।अकदस के बचपन से पर्यावरण के प्रति ललक की हर कोई तारीफ कर रहा है।मासूम अकदस जन्म के बाद से ही पर्यावरण के प्रति काफी आकर्षित था इसलिए परिजनों ने मासूम को पर्यावरण के प्रति लगाव को देखते हुए हर वर्ष जन्मदिन के अवसर पौधा लगवाना शुरू किया जो अनवरत चल रहा है।विद्यालय के अध्यापकों ने भी बालक के इस पर्यावरण प्रेम की सराहना की है तथा मुबारकबाद दी है।इस दौरान मुख्यरूप से जाहिद अली, दिलीप कुमार,शाद दुर्रानी,रामशंकर यादव,रामकेश समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!