सेमरियावां-थाना दुधारा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम करही में बीती रविवार की देर रात लगभग दस बजे एक 34 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटकता मिला।आनन-फानन में परिजनों एवं स्थानीय निवासियों द्वारा उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरियावां पहुंचाया गया जिसे डाक्टरों ने देखने के बाद मृत्यु घोषित कर दिया।वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय दुधारा पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
करही गांव निवासी 34 वर्षीय गुड्डू पुत्र खुद्दुर दैनिक मजदूर हैं तथा मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है।पत्नी रबिता देवी के अनुसार बीती रविवार की देर रात लगभग दस बजे वह खाना-पीना कर कमरे में सोने चले गए तथा वह और उसके बच्चे पड़ोस ही एक समारोह में चले गए जब थोड़ी देर बाद पत्नी समारोह से वापस आई तो पति को छत की कुंडी से लटकते देखा तथा अगल बगल के लोगों को एवं पट्टीदारों को सूचना दी।मौके पर पहुंचे लोगों ने शव को कुंडी से नीचे उतारा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरियावां ले गये जहां डाक्टरों ने देखने के बाद मृत्यु घोषित कर दिया।वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष दुधारा सर्वेश कुमार राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
मृतक गुड्डू की मौत को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं।मृतक दलित समुदाय से संबंध रखता था तथा पत्नी पिछड़ी जाति की थी तथा मृतक ने अपनी मर्ज़ी से शादी की थी।वहीं पत्नी रबिता देवी का कहना है कि पति-पत्नी के संबंध काफी अच्छे थे।अब मौत का कारण क्या है यह तो पीएम.रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा और पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई बाहर आ पाएगी।
मृतक गुड्ड के परिवार में पत्नी के अतिरिक्त चार बच्चे भी हैं जिनमें एक लड़की तथा तीन लड़के हैं।मृतक के माता-पिता की पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी है।