Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   संतकबीरनगर-मगहर। खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मगहर कस्बे के मोहनलालपुर मोहल्ले में शनिवार की रात नाले में युवक की लाश मिली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की लाश को नाले से बाहर निकाला और युवक की शिनाख्त कर उसकी लाश 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों की माने तो मृतक मो. सादिक पुत्र असगर अली शनिवार की रात में करीब नौ खाना खाने जा रहा था। इसी बीच उसके मोबाईल पर बार बार फोन आ रहा था। जिसके बाद खाना खाये बिना चला गया। इस दौरान आधी रात में उसकी लाश मिलने की सूचना मिली। परिजनों की माने तो उसकी हत्या कर उसे नाले में उसकी लाश मिली है उसमें डूब कर कैसे मौत हो सकती है। जिसमें पानी भी कम है और नाली सा दृश्य है। जिसमें डूब कर कैसे मृत्यु हो सकती है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है उसका मर्डर कर उसे नाले में ढका मार दिया गया? परिजनों ने घटना को लेकर कोतवाली पुलिस को हत्या का मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है।

नाले में मिला युवक का शव : हत्या कर शव को नाले में फेंकने का आरोप

 

संतकबीरनगर-मगहर।
खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मगहर कस्बे के मोहनलालपुर मोहल्ले में शनिवार की रात नाले में युवक की लाश मिली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की लाश को नाले से बाहर निकाला और युवक की शिनाख्त कर उसकी लाश 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों की माने तो मृतक मो. सादिक पुत्र असगर अली शनिवार की रात में करीब नौ खाना खाने जा रहा था। इसी बीच उसके मोबाईल पर बार बार फोन आ रहा था। जिसके बाद खाना खाये बिना चला गया। इस दौरान आधी रात में उसकी लाश मिलने की सूचना मिली। परिजनों की माने तो उसकी हत्या कर उसे नाले में उसकी लाश मिली है उसमें डूब कर कैसे मौत हो सकती है। जिसमें पानी भी कम है और नाली सा दृश्य है। जिसमें डूब कर कैसे मृत्यु हो सकती है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है उसका मर्डर कर उसे नाले में ढका मार दिया गया? परिजनों ने घटना को लेकर कोतवाली पुलिस को हत्या का मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!