संतकबीरनगर– क्षेत्र में सुचारू विद्युत व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने की मंशा को लेकर धनघटा विधायक गणेश चंद चौहान ने विद्युत महकमे के जिम्मेदार अफसरों और कर्मियों को तलब किया। क्षेत्रवासियों के द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर विधायक गणेश चौहान ने अफसरों को तलब कर उन्हें सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति कराये जाने का सख़्त निर्देश दिया। विधायक गणेश चौहान ने अधिशाषी अभियंता समेत सभी कर्मियों को निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं की हर समस्या को प्राथमिकता से सुन उसका निस्तारण करें। इस दौरान विधायक ने बिजली विभाग के अफसरों को लताड़ लगाते हुए साफ तौर से कहा कि सारी दुर्व्यस्थावों को जल्द सुधार न किये जाने पर शासन स्तर पर शिकायत कर सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कराई जाएगी। इस दौरान अधिशाषी अभियंता ने विधायक को आशस्वत किया कि जो भी कमियां बिजली सप्लाई को लेकर थी वो अब लगभग दूर हो चुकी हैं, उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को अब निर्बाध रूप से बिजली मिलती रहेगी। इस दौरान विधायक ने अन्य जनसमस्याओं को सुना और जनता को आश्वस्त कर कहा कि मैं सेवक के रूप में जनता के लिए सदैव खड़ा मिलूंगा।।इस दौरान किसान मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष पीएन सिंह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह राठौर, वीरेंद्र सिंह,बुद्धि सागर पांडेय, सन्दीप उपाध्याय, मनमोहन चतुर्वेदी, मनोज चौहान, दीपक चौहान, अशोक कसौधन, दिलीप अग्रहरि,वीरेंद्र चौहान, महेश यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।