Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है       समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान के प्रभारी ज़फर अमीन डक्कू साहब ने नसीराबाद के अपने कैम्प कार्यालय में महानगर में चलाये जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक किया निवर्तमान महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया कि महानगर के दोनों शहरी एवं ग्रामीण विधान सभा क्षेत्रों में आम जनता के बीच प्रथम चरण में 8 सेक्टरों में कैम्प लगाकर युद्धस्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा l प्रथम चरण का शुभारम्भ 23 अगस्त को वार्ड नंबर 48 सूरजकुण्ड धाम नगर से होगा l ग्रामीण विधान सभा के सूर्यकुण्ड धाम नगर, कल्याणपुर , इलाहीबाग, नेताजी सुभाष चन्द बोस नगर, तिवारीपुर, में व शहरी विधान सभा में बिछिया, राम जानकी नगर, चक्सा हुसैन, हुमायूँपूर उत्तरी में सदस्यता अभियान कैंप लगाकर चलाया जायेगा इस दौरान अशोक चौधरी, इम्तियाज़ अहमद, सच्चिदानंद यादव, सईद अहमद, विकास यादव, समीउल्ला मोनू, डॉ. उबैद, नितेश शर्मा, सैफुर्रहमान, प्रवीण यादव, विशाल सिंह,सलमान दानिश, नवनीत त्रिपाठी,इमरान सौदागर, सुनील चौधरी, यासिर ज़मा, जे.डी.यादव, मोहम्मद जमाल, क़ाजी नईम, आफ़ताब मुन्न्ना, आफ़ताब निज़ामी इत्यादि उपस्थित थें l

गोरखपुर-सपा सदस्यता अभियान प्रभारी ने की समीक्षा बैठक_रिपोर्ट-विभव पाठक

 

 

 

समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान के प्रभारी ज़फर अमीन डक्कू साहब ने नसीराबाद के अपने कैम्प कार्यालय में महानगर में चलाये जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक किया निवर्तमान महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया कि महानगर के दोनों शहरी एवं ग्रामीण विधान सभा क्षेत्रों में आम जनता के बीच प्रथम चरण में 8 सेक्टरों में कैम्प लगाकर युद्धस्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा l प्रथम चरण का शुभारम्भ 23 अगस्त को वार्ड नंबर 48 सूरजकुण्ड धाम नगर से होगा l
ग्रामीण विधान सभा के सूर्यकुण्ड धाम नगर, कल्याणपुर , इलाहीबाग, नेताजी सुभाष चन्द बोस नगर, तिवारीपुर, में व शहरी विधान सभा में बिछिया, राम जानकी नगर, चक्सा हुसैन, हुमायूँपूर उत्तरी में सदस्यता अभियान कैंप लगाकर चलाया जायेगा
इस दौरान अशोक चौधरी, इम्तियाज़ अहमद, सच्चिदानंद यादव, सईद अहमद, विकास यादव, समीउल्ला मोनू, डॉ. उबैद, नितेश शर्मा, सैफुर्रहमान, प्रवीण यादव, विशाल सिंह,सलमान दानिश, नवनीत त्रिपाठी,इमरान सौदागर, सुनील चौधरी, यासिर ज़मा, जे.डी.यादव, मोहम्मद जमाल, क़ाजी नईम, आफ़ताब मुन्न्ना, आफ़ताब निज़ामी इत्यादि उपस्थित थें l

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!