◆अभाविप देश, समाज एवम छात्र हितों में निरन्तर गतिमान रहने वाला संगठन- अर्जुन राय
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सन्त कबीर नगर द्वारा कल्पा देवी रामदेव राय इण्टर कालेज चुरेब कौवाटार में सदस्यता अभियान का शुभारम्भ हुआ।वरिष्ठ समाजसेवी एवम कल्पा देवी ग्रुप के प्रबंधक अर्जुन राय द्वारा कार्यकर्ताओ को सदस्यता दिलाकर सदस्यता अभियान का उद्घाटन किया गया। अपने उद्बोधन में प्रबंधक अर्जुन राय ने कहा कि अभाविप अपने स्थापना काल से ही देश समाज एवम छात्र हितो के लिए निरन्तर संघर्ष करने वाला संगठन रहा है। छात्रों में रचनात्मकता जागृत करने एवम अपने विभिन्न गतिविधियों द्वारा छात्रों में कौशल विकास करने का कार्य करने वाला संगठन है। सभी छात्र-छात्राओं को ऐसे देश, समाज एवम छात्र हितो में कार्य करने वाले संगठन का सदस्य अवश्य बनना चाहिए। प्रान्त सदस्यता सह प्रमुख माधवेन्द्र तिवारी ने कहा कि सदस्यता अभियान के प्रथम चरण की सदस्यता 20 अगस्त से 30 अगस्त तक चलेगी। प्रथम चरण में जनपद के सभी इंटर कालजो मेंएवम द्वितीय चरण 5 सितंबर से 15 सितंबर तक सभी डिग्री कालेजों में सदस्यता होगी। देशसेवा का व्रत लिए छात्र हितों के दृष्टिगत निरंतर गतिमान रहने वाला संगठन अभाविप आज अपने सात दशकों की यात्रा पूर्ण कर अपने अमृत महोत्सव के काल खण्ड में प्रवेश कर गया है। अभाविप राष्ट्र के पुनर्निर्माण के जिस संकल्पना के साथ आगे बढ़ रहा है, उस संकल्पना को पूर्ण करने के लिए नयी पीढ़ी को संगठन से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। जिला सदस्यता प्रमुख मारुति नन्दन पाठक ने कहा कि जिले भर में 15 टोलियों के माध्यम से सदस्यता होनी है। अभाविप सन्त कबीर नगर इस वर्ष कुल 20 हजार सदस्यता का लक्ष्य लिया है। लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। जिला विस्तारक दीपक जी ने कहा कि अभाविप के प्रत्येक कार्यकर्ता परिसर परिसर जाकर सदस्यता करेंगे। इस अवसर पर अभाविप के सदस्यता अभियान का पोस्टर विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर विभाग आयाम कार्य प्रमुख ब्रजेश पाण्डेय, तहसील विस्तारक मुर्तुजा हुसैन, मयंक मणि त्रिपाठी, नगर मंत्री कृपाचार्य पाण्डेय, राधा शुक्ला, अर्चना चौरसिया, रुपाली शुक्ला, आँचल शुक्ला, आदि लोग उपस्थित रहे।