-सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने बढ़ाई आयोजन की गरिमा
-राधा कृष्ण की मनोहर झांकियों ने मोहा श्रोताओं का दिल
कांटे/ संतकबीर नगर- जनपद के चुरेब बेलौहा बाजार में बृहस्पतिवार को महाकाल सेवा समिति के द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भब्य आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि खलीलाबाद सदर सीट से भाजपा विधायक अंकुर राज तिवारी ने भगवान श्रीकृष्ण और बजरंगबली की खूबसूरत झांकी का पूजन, माल्यार्पण और पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कराया। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें एहसास है कि जनता ने बड़े भरोसे के साथ मुझे अपना सेवक चुना है। आप सभी का बेटा आपकी सेवा में कभी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। इस मौके पर उन्होंने आयोजन समिति को भरपूर आर्थिक सहयोग कर उनका हौसला बढ़ाया। इसके पूर्व महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष विकास उपाध्याय की अगुवाई में समिति के सभी सदस्यों ने अपने चहेते विधायक और पूर्वांचल के लोकप्रिय भजन गायक गोरखनाथ मिश्र का माल्यार्पण कर स्वागत किया। भजन गायक गुड्डू राय ने गणेश वन्दना, हनुमान जी और भगवान शिव की भजनों को सुनाकर मौजूद श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। खलीलाबाद के मशहूर रामायणी और भजन गायक राजेश पाण्डेय ने भगवान शिव का भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन गायक दीपक दूबे ने कन्हैया की भजनों के माध्यम से श्रोताओं की खूब वाहवाही बटोरी। पूर्वांचल के मशहूर भजन गायक गोरखनाथ मिश्र ने कन्हैया के अवतार के कारण, उनकी बाल लीलाओं, कालिया नाग से मुक्ति, कंश वध आदि प्रसंगों पर भजन सुनाकर मौजूद श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। उनके एक के बाद एक मधुर भजनों ने श्रोताओं को देर रात तक झूमने पर मजबूर किया। रात्रि बारह बजे के बाद भगवान श्री कृष्ण के जन्म के गीत, सोहर और बधाई गीत सुनाकर भजन गायक गोरखनाथ मिश्र ने आयोजन स्थल को मथुरा और वृंदावन सा एहसास कराया। मौजूद श्रोताओं ने भजन गायक गोरखनाथ मिश्र और उनकी मां अम्बे जागरण ग्रुप की टीम के सभी कलाकारों के प्रस्तुतियों की खूब सराहना किया। इस दौरान स्थानीय भजन गायक दिलीप उपाध्याय और सदानंद तिवारी ने भी अपनी खूबसूरत भजनों को प्रस्तुत किया। बाल कलाकार आदित्री अग्रहरि और अंशिका पटवा ने राधा कृष्ण की खूबसूरत झांकियों के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर आकाश त्रिपाठी, शिवम मद्धेशिया, प्रदीप अग्रहरि, श्यामसुंदर चतुर्वेदी, शिवम शुक्ला, गुड्डू शुक्ला, रमेश चंद्र पांडेय, रामनारायण पटवा, कृष्ण गोपाल, अशोक कुमार, बृजनंदन, वेद प्रकाश मौर्या, सुंदरम, शिव शंकर पटवा, आदित्य पटवा, रागिनी उपाध्याय, रचना, वर्तिका, नंदनी, कृष्ण कुमार, डाक्टर जेपी चौधरी, राजेश उपाध्याय, दिनेश चौबे, शिवा सहित तमाम श्रोता मौजूद रहे।