गायघाट/ बस्ती- वस्त्र भंडार व रेडीमेड के ब्यापार में सुंदर व स्वच्छ छवि बनाने वाले राकेश अग्रहरी राजनीति में कदम रख चुके है। राकेश अग्रहरी बस्ती जिले के नगर पंचायत गायघाट के नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी है। पूरे गायघाट बाजार और आस पास गांव में समाजसेवा करते रहते है उन्होंने अपनी दावेदारी दिखाते हुए कहा कि मेरा नगर पंचायत गायघाट में कई जगह कमी नजर आ रही है जिससे मेरे नगर पंचायत में लोगो को तकलीफ है इसीलिए पूरे गायघाट नगर पंचायत में परिवर्तन लाना ही मेरा उद्देश बन गया है यहाँ तक की गरीबो के लिए सरकार ने कई योजनाएं चला रखी जो लोगो को जानकारी होने के बाद भी गरीब परिवार के लोग उसका लाभ नही उठा पा रहे है। जनसंपर्क के दौरान गायघाट नगर पंचायत की काफी जनता ने प्रत्याशी राकेश अग्रहरी का समर्थन करते हुए कहा कि इस बार के उम्मीदवार आप ही है और हम सभी को आप से उम्मीद ही नही बल्कि पूर्ण विस्वास है कि नगर पंचायत गायघाट के लिए कुछ अच्छा काम करेंगे और परिवर्तन भी आएगा