नगर निगम के वार्ड संख्या 8 पोखरभिंडा उर्फ़ करीमनगर के न्यू आनंद विहार कालोनी वासी बरसात में जल जमाव होने से परेशान हैं।जल जमाव से मुक्ति के लिए गोरखपुर सदर के सांसद रवि किशन शुक्ला,विधान परिषद सदस्य सी.पी.चंद सहित शिव प्रताप शुक्ला जी और जीडीए उपाध्यक्ष व नगर आयुक्त अविनाश सिंह को ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ। कालोनी को लोग अपने घरों से आने जाने के लिए टेंट हाउस का मेज लगाकर व्यवस्था किए हुए हैं।
वार्ड संख्या 8 न्यू आनंद विहार कालोनी वासियों का कहना है कि हम सभी कालोनी वासी नेताओं से लेकर नगर आयुक्त तक कालोनी में नाली और सड़क बनवाने के ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला। न्यू आनंद विहार कालोनी समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि नगर आयुक्त को हम लोगों ने ज्ञापन के साथ साथ व्यक्तिगत मिलकर कालोनी में सड़क और नाली निर्माण के मिल चुके हैं लेकिन अभी तक इसपर कोई ध्यान नहीं दिया गया।न्यू आनंद विहार कालोनी समिति के संरक्षक सुनील पासवान व अध्यक्ष रवींद्र कुमार पाण्डेय का कहना है कि बरसात में जल जमाव के कारण आने जाने में अधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।आर.बी. मौर्या कहना है कि बरसात में नाली नहीं होने के कारण सड़क पर लगभग दो फिट पानी लग गया है, कालेज जाने के लिए गंदे पानी में घुसकर आना जाना पड़ रहा है। राजेन्द्र यादव का कहना है कि जल जमाव के कारण बच्चों को गंदे पानी में घुसकर स्कूल जाना पड़ रहा है जिससे बच्चों के पैरों में खुजली होने लगती है। संजय पासवान का कहना है कि पानी का निकासी नहीं होने से सड़क का गंदा पानी घरों में आने लगता है। राजकुमार गुप्ता का कहना है कि बरसात के दिनों में जल जमाव के कारण सड़क दिखाई नहीं देता है जिससे राहगीर और बच्चे पानी में गिरकर चोटिल हो जाते हैं। नीरज श्रीवास्तव का कहना है कि हम लोगों ने आने जाने के लिए टेंट हाउस का मेज लगाकर व्यवस्था किए हुए हैं जिससे कि गन्दे पानी में घुसकर नहीं आना जाना पड़े।