Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने मीडिया सेल के माध्यम से बताया है कि शुक्रवार को एसओजी टीम व थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा टेमा रहमत चौराहे के पास से एक कंटेनर रजि0नं0 आर0जे0 07 जी0डी0 6317 से झाडूओं के बीच में छुपाकर रखे 47 बोरी एस्से लाइटस (कोरिया निर्मित) में 13,40,0000 पीस सिगरेट प्रति पीस 10 रु0 ( कुल मूल्य 1,34,00,000 रु0) एवं 10 गत्तों विन ( चीन निर्मित) में 1,00,000 पीस सिगरेट प्रति पीस 05 रु0 ( कुल मूल्य 5,00,000 रु0) के साथ 02 अभियुक्तों कमलेश गोदारा पुत्र जगदीश गोदारा ( मालिक व ड्राइवर) जे0 नारायण स्वामी ( खलासी) निवासीगण जेतासर तहसील डूणगढ़ जनपद बीकानेर राजस्थान को ट्रक कन्टेनर व 9050 किलोग्राम फूल झाडू ( मूल्य 4,56,120 रु0) के साथ बरामद करते हुए सीमा शुल्क निवारण मण्डल गोरखपुर ( कस्टम ) को अन्य विधिक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। बरामदगी टीम प्रभारी निरीक्षक एसओजी धर्मेन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी चौकी काँटे उ0नि0 श्याम मोहन, हे0का0 विनोद यादव, का0 मनोज कुशवाहा, का0 मुनीर अहमद, का0 ऋषिवेद तिवारी, का0 रमेश यादव, का0 प्रदीप कुशवाहा शामिल रहे।

संतकबीरनगर-1 करोड़ 34 लाख की विदेशी सिगरेट बरामद

 

 

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने मीडिया सेल के माध्यम से बताया है कि शुक्रवार को एसओजी टीम व थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा टेमा रहमत चौराहे के पास से एक कंटेनर रजि0नं0 आर0जे0 07 जी0डी0 6317 से झाडूओं के बीच में छुपाकर रखे 47 बोरी एस्से लाइटस (कोरिया निर्मित) में 13,40,0000 पीस सिगरेट प्रति पीस 10 रु0 ( कुल मूल्य 1,34,00,000 रु0) एवं 10 गत्तों विन ( चीन निर्मित) में 1,00,000 पीस सिगरेट प्रति पीस 05 रु0 ( कुल मूल्य 5,00,000 रु0) के साथ 02 अभियुक्तों कमलेश गोदारा पुत्र जगदीश गोदारा ( मालिक व ड्राइवर) जे0 नारायण स्वामी ( खलासी) निवासीगण जेतासर तहसील डूणगढ़ जनपद बीकानेर राजस्थान को ट्रक कन्टेनर व 9050 किलोग्राम फूल झाडू ( मूल्य 4,56,120 रु0) के साथ बरामद करते हुए सीमा शुल्क निवारण मण्डल गोरखपुर ( कस्टम ) को अन्य विधिक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। बरामदगी टीम प्रभारी निरीक्षक एसओजी धर्मेन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी चौकी काँटे उ0नि0 श्याम मोहन, हे0का0 विनोद यादव, का0 मनोज कुशवाहा, का0 मुनीर अहमद, का0 ऋषिवेद तिवारी, का0 रमेश यादव, का0 प्रदीप कुशवाहा शामिल रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!