संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने बृहस्पतिवार की देर रात्रि रिजर्व पुलिस लाइन सभागार पर जनपद के समस्त विवेचकगणों के साथ गोष्ठी कर लम्बित विवेचनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। पुलिस अधीक्षक ने थानों पर 06 माह से अधिक समय से लम्बित विवेचनाओं के संबंध में विस्तृत रुप से वार्ता करते हुये लम्बित होने के कारण की समीक्षा की गई एवं अकारण विवेचनाओं को लम्बित रखने को लेकर सख्त हिदायत देते हुए विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने तथा क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। विवेचकों को भविष्य में विवेचनाओं के प्रति लापरवाही एवं शिथिलता न बरतने हेतु चेतावनी दी गई व प्रभारी निरीक्षक को अपने अधीनस्थ नियुक्त समस्त विवेचकों के विवेचनाओं की निरंतर समीक्षा कर विवेचनाओं का समयवद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया । गोष्ठी के दौरान क्षेत्राधिकारी धनघटा रामप्रकाश, क्षेत्राधिकारी लाइन्स श्रीमती दीपांशी राठौर सहित पुलिस अािकारी उपस्थित रहे। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने क्षेत्राधिकारी धनघटा रामप्रकाश, क्षेत्राधिकारी लाइन्स श्रीमती दीपांशी राठौर की उपस्थित में वादियों से संवाद स्थापित किया गया। वादी संवाद के दौरान सर्किल धनघटा अन्तर्गत पंजीकृत मुकदमा वादियों से सीधे संवाद स्थापित किया गया एवं मुकदमा संबंधी मामलों में वादीगणों को विवेचना की प्रगति से अवगत कराते हुए निष्पक्ष कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया गया। पुलिस अधीक्षक ने विवेचको को अतिशीघ्र गुण-दोष के आधार पर विवेचनाओं के निस्तारण करने हेतु विवेचकों को सख्ती के साथ चेताया कि हर हाल में जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एवं पुलिस कर्मियों को थाने में आने वाले आगंतुकों के साथ शालीनता पूर्वक विनम्र व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल उन पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।