Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है           संतकबीरनगर-जनपद के दक्षिण क्षेत्र धनघटा विधानसभा क्षेत्रवासियों को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में विधायक गणेश चन्द्र चौहान के पहल पर विधानसभा क्षेत्रवासियों को पहली जनसुविधा मिली है। सोमवार को धनघटा विधायक गणेश चन्द्र चौहान ने मुखलिसपुर बाजार से वाराणसी जाने वाले रोडवेज बस का पूजन अर्चन कर हरी झण्डी दिखाकर सवारियों के साथ बस को रवाना किये। इस अवसर पर उन्होने कहा कि क्षेत्रवासियों की सेवा में वह समर्पित रहेगे और कही जनता से जुड़ी समस्याये है तो आम जनमानस उन्हें अवगत कराये जिसका निदान किया जायेगा। इस अवसर पर अमर राय, पी0एन0 सिंह, रत्नेश मिश्रा, भरत भुआल चौधरी, राहुल तिवारी, अमित दूबे, संजय सिंह राठौर, बुद्वि सागर पाण्डेय सहित भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। रोडवेज बस की सुविधा मिलने पर क्षेत्रवासियों ने धनघटा विधायक गणेश चन्द्र चौहान की प्रशंसा की है।

संतकबीरनगर-मुखलिसपुर से वाराणसी तक चलेगी बस, विधायक गणेश‌ चौहान ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 

 

 

 

 

संतकबीरनगर-जनपद के दक्षिण क्षेत्र धनघटा विधानसभा क्षेत्रवासियों को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में विधायक गणेश चन्द्र चौहान के पहल पर विधानसभा क्षेत्रवासियों को पहली जनसुविधा मिली है। सोमवार को धनघटा विधायक गणेश चन्द्र चौहान ने मुखलिसपुर बाजार से वाराणसी जाने वाले रोडवेज बस का पूजन अर्चन कर हरी झण्डी दिखाकर सवारियों के साथ बस को रवाना किये। इस अवसर पर उन्होने कहा कि क्षेत्रवासियों की सेवा में वह समर्पित रहेगे और कही जनता से जुड़ी समस्याये है तो आम जनमानस उन्हें अवगत कराये जिसका निदान किया जायेगा। इस अवसर पर अमर राय, पी0एन0 सिंह, रत्नेश मिश्रा, भरत भुआल चौधरी, राहुल तिवारी, अमित दूबे, संजय सिंह राठौर, बुद्वि सागर पाण्डेय सहित भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। रोडवेज बस की सुविधा मिलने पर क्षेत्रवासियों ने धनघटा विधायक गणेश चन्द्र चौहान की प्रशंसा की है।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!