Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है       संतकबीरनगर। जिला कारागार में जेलर जी0आर0 वर्मा द्वारा अयोजित निः शुल्क नेत्र परीक्षण में समाजसेवी प्रदीप सिसोदिया ने ध्रुव नेत्रालय एवम चिकित्सालय के अनुभवी डाक्टरों द्वारा बंदियों का निः शुल्क नेत्र परीक्षण एवं दवा तथा चश्मा वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदीप सिसोदिया, विशिष्ठ अतिथि अमर नाथ, श्रीमती ममता सिंह तथा कारागार में उप कारापाल श्रीमती गीता रानी, डॉ0 वरुणेश दुबे, देवेंद्र प्रताप सिंह फार्मासिस्ट, महिला बनदी रक्षक मंजू देवी, अलका वर्मा, सविता मौर्या रही। महिला वैरेक में कुल 20 महिलाओं को चश्मा और दवा वितरित किया गया। पुरुष बैरक में लगभग 42 लोगों को दवा और चश्मा दिया गया। जेलर श्री वर्मा ने कहा कि इस आयोजन से नेत्र रोग के बंदियों को काफी सुविधा प्राप्त हुई है, प्रदीप सिसोदिया ने कहा कि समाजसेवी के रूप मे आज ऐसे जरूरतमंद को सुविधाएं मिली जिन्हें बाहर जाने की तत्काल सुविधाएं नहीं मिल पाती, आज जेल बंदी लोगों के साथ यह महसूस हुआ कि इंसानियत और जरूरत के लिए स्वार्थों से ऊपर उठकर जनमानस के लिए सेवा करनी चाहिए।

संतकबीरनगर-जिला जेल में आयोजित हुआ नि: शुल्क नेत्र शिविर

 

 

 

संतकबीरनगर। जिला कारागार में जेलर जी0आर0 वर्मा द्वारा अयोजित निः शुल्क नेत्र परीक्षण में समाजसेवी प्रदीप सिसोदिया ने ध्रुव नेत्रालय एवम चिकित्सालय के अनुभवी डाक्टरों द्वारा बंदियों का निः शुल्क नेत्र परीक्षण एवं दवा तथा चश्मा वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदीप सिसोदिया, विशिष्ठ अतिथि अमर नाथ, श्रीमती ममता सिंह तथा कारागार में उप कारापाल श्रीमती गीता रानी, डॉ0 वरुणेश दुबे, देवेंद्र प्रताप सिंह फार्मासिस्ट, महिला बनदी रक्षक मंजू देवी, अलका वर्मा, सविता मौर्या रही। महिला वैरेक में कुल 20 महिलाओं को चश्मा और दवा वितरित किया गया। पुरुष बैरक में लगभग 42 लोगों को दवा और चश्मा दिया गया। जेलर श्री वर्मा ने कहा कि इस आयोजन से नेत्र रोग के बंदियों को काफी सुविधा प्राप्त हुई है, प्रदीप सिसोदिया ने कहा कि समाजसेवी के रूप मे आज ऐसे जरूरतमंद को सुविधाएं मिली जिन्हें बाहर जाने की तत्काल सुविधाएं नहीं मिल पाती, आज जेल बंदी लोगों के साथ यह महसूस हुआ कि इंसानियत और जरूरत के लिए स्वार्थों से ऊपर उठकर जनमानस के लिए सेवा करनी चाहिए।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!