संतकबीरनगर। विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान माह कार्यक्रम की शुरूआत शनिवार से सीएमओ कार्यालय परिसर से किया गया। यह अभियान जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से भी शुरू हुआ। खलीलाबाद सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने सीएमओ कार्यालय से दर्जनों जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक सदर ने कहा कि सरकार आम जनमानस के स्वास्थ्य को लेकर संवेदनशील है। समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष कार्यक्रम कर जानकारी दी जाती है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अन्दर जेई/एईएस घातक बीमारी को नियन्त्रण करते हुए समाप्ति की तरफ पहुॅचा दिया है। बीमारी से बचने के लिए स्वच्छता अपनाये और यदि किसी प्रकार की बीमारी हो तो निकटतम सरकारी अस्पताल में अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराये जहॉ निशुल्क दवा भी मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रो में विशेष रूप से मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का भी आयोजन किया जाता है। गांव के लोग वही उपचार करा सकते है। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वी0पी0 पाण्डेय, डॉ0 एस0डी0 ओझा, रो0/सेवानिवृत्त वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 आलोक सिन्हा, डीपीएम विनीत श्रीवास्तव सहित स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।