संतकबीरनगर-देशभर में आज दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह-सुबह से ही परिजनों और मित्रों को शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा है। दीप पर्व दीपावली के बधाई एवं शुभकामनाओं की इसी कड़ी में जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता व सिविल बार एसोसिएशन के महामंत्री राकेश जी मिश्र ने सभी वादकारियों, न्यायिक कर्मियों, अधिवक्ता बंधुओ और जिले की समस्त जनता को पावन पर्व दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी के सुखमय जीवन की कामना की है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में दिवाली का पर्व पाप पर पुण्य की, बुराई पर अच्छाई की, अंधकार पर प्रकाश की और निराशा पर आशा की जीत के त्योहार के रूप में मनाया जाता है। पुराणों के अनुसार 14 वर्ष वनवास में बिता कर भगवान राम अयोध्या वापस आए थे। जिसकी खुशी में अयोध्यावासियों ने खुशी के दीए जलाए थे। जिसके बाद हर साल इसे दिवाली के रूप में मनाया जाने लगा। उन्होंने सभी को दीपावली की बधाई देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं करते हुए कहा कि भगवती माता लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की समस्त जिले के लोगों पर बनी रहे ताकि जनपद खुशहाली की ओर अग्रसर हो।