
गोरखपुर – सर्व ब्राह्मण समन्वय समिति की तरफ से न्यू पालकी लॉन पचपेड़वा मे आयोजित 05 दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ के भव्य आयोजन मे बढ़चढ़कर योगदान देने के साथ सर्व ब्राह्मण समाज समन्वय समिति को स्कार्पियों वाहन उपहार स्वरूप देने वाले वरिष्ठ समाजसेवी सोना तिवारी को समन्वय समिति के राष्ट्रीय महासचिव विजय शंकर मिश्र ने विशाल ह्रदय का धनी बताते हुए सोना तिवारी को अपने लिए तथा समाज के लिए भगवान हैँ जैसा बताया। आपको बताते चले कि समाजसेवा इस भट्ठी मे तप कर सदैव लोगों की मदद के लिए आगे रहने वाले समाजसेवी सोना तिवारी धार्मिक आयोजनों मे भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है।
धार्मिक आयोजनों मे शिरकत करने और यथाशक्ति सहयोग करने वाले समाजसेवी सोना तिवारी कथा आयोजक के बुलावे पर धार्मिक अनुष्ठान को पूर्ण करने मे मदद के साथ सर्व ब्राम्हण समन्वय समिति को अपनी तरफ से स्कार्पियों वाहन भेंट करने की जैसे ही घोषणा की वैसे ही तालियों की गूँज पूरे पांडाल मे गूँज गयी। ब्राह्मणो के उत्थान मे सतत प्रयत्नशील रहने वाले सर्व ब्राह्मण समन्वय समिति के राष्ट्रीय महासचिव विजय शंकर मिश्र ने श्री तिवारी के इस घोषणा की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कुछ क्षण के लिए भाउकता के सागर मे बह गये और श्री तिवारी की संज्ञा खुद के लिए तथा समाज के लिए भगवान राम से कर दी। आपको बता दें कि समाजसेवी सोना तिवारी समाजसेवा के साथ ही साथ सक्रिय राजनीति मे भी अपना बड़ा हस्तक्षेप रखते हैं। श्री तिवारी 2024 मे संतकबीरनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी मे भी है। लोकसभा चुनाव लड़ने की मुक़्क़मल तैयारी मे जुटे श्री तिवारी लगातार बीजेपी और संघ के पदाधिकारियों से सम्पर्क मे रह रहें हैं। हाल ही मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात के साथ पार्टी के संगठन मंत्री त्रियंबक नाथ तिवारी और राष्ट्रीय संगठन मंत्री व बिहार प्रांत के प्रभारी नागेंद्र नाथ त्रिपाठी से भेंट कर ये संकेत भी देते नजर आये कि 2024 मे संतकबीरनगर से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं।