संतकबीरनगर। कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष एवं विधानसभा फरेन्दा के विधायक वीरेन्द्र चौधरी के जनपद आगमन पर शनिवार को जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इनके साथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव जयकरण वर्मा और प्रदेश सचिव संतोष कटाई भी मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष प्रवीण चंद्र पाण्डेय ने डीघा बाईपास पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ प्रांतीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। वहीं पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष रवि उदय पाल ने अपने समर्थकों के साथ मगहर तिराहे पर स्वागत किया। जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित संगठनात्मक बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष विरेन्द्र चौधरी ने कहा कि यह समय पार्टी और पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपने नेता राहुल गांधी से प्रेरणा लेते हुए गली-गली, गांव-गांव पर जाकर जनता के बीच बैठने की जरूरत है क्योंकि जब मेरा छोटा कार्यकर्ता मजबूत होगा, नेता बनेगा तो हम सभी नेता बनेंगे और हम सभी मिलकर राहुल गांधी के सपनों को साकार करेगें। आगामी नगर निकाय चुनाव में हम सभी को मिलकर पूरी ताकत से चुनाव ल़ना है और कांग्रेस के झंडे को बुंलद करना है। उन्होंने संगठन को और मजबूत करने का कार्यकर्ताओं से अपील की। जिलाध्यक्ष प्रवीण चन्द्र पाण्डेय ने प्रांतीय अध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी को आश्वस्त करते हुए कहा कि हम और हमारे कार्यकर्ता पूरी ताकत से संगठन को मजबूत करने और आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। बैठक में जिला उपाध्यक्ष दिलशाद अफसर, मोहम्मद नजीर, शांति देवी, चंद्र प्रकाश पाण्डेय, रवि उदय पाल, अजय सिंह, सुनील पाण्डेय, सतीश साहनी, निसार अहमद, हाजी कुतुबुद्दीन, संजय तिवारी, चंद्रमणि त्रिपाठी, संजय पाठक, अशोक आर्य, राजेश कुमार यादव, राजन लाला, अहमद जमाल, नीलम चतुर्वेदी, पप्पू चौबे, मोइन अंसारी, अब्दुल्ला, बिट्टू सिंह, पिंटू सिंह, हरीश चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक के बाद कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष संजय चौरसिया के पिता परमेश्वर प्रसाद चौरसिया के निधन पर प्रांतीय अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त किया।