Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है       संतकबीरनगर। पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं खलीलाबाद के पूर्व विधायक डॉ0 मो0 अय्यूब ने पार्टी व संगठन को और मजबूत किये जाने के लिए सेमरियावा क्षेत्र के परसामीर निवासी अजूब हुसैन को प्रदेश सचिव के पद का कमान सौपा है। श्री हुसैन की कर्मठता व पार्टी के प्रति समर्पित भाव को देखते हुए यह जिम्मेदारी दी गई है। नये प्रदेश सचिव अजूब हुसैन मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र सेमरियावा के परसामीर निवासी है ट्रस्ट के माध्यम से समाजसेवा के प्रति समर्पित है। पार्टी में अजूब हुसैन के शामिल होने पर हाफिज अरमान, अली अहमद, शाकिर अली, अल्फात हुसैन, हाफिज मोहम्मद, फैय्याज अहमद, मौलाना हुसैन, मोहम्मद अशद, मोहम्मद याकूब सहित पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया।

संतकबीरनगर-अजूब हुसैन बने पीस पार्टी के प्रदेश सचिव

 

 

 

संतकबीरनगर। पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं खलीलाबाद के पूर्व विधायक डॉ0 मो0 अय्यूब ने पार्टी व संगठन को और मजबूत किये जाने के लिए सेमरियावा क्षेत्र के परसामीर निवासी अजूब हुसैन को प्रदेश सचिव के पद का कमान सौपा है। श्री हुसैन की कर्मठता व पार्टी के प्रति समर्पित भाव को देखते हुए यह जिम्मेदारी दी गई है। नये प्रदेश सचिव अजूब हुसैन मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र सेमरियावा के परसामीर निवासी है ट्रस्ट के माध्यम से समाजसेवा के प्रति समर्पित है। पार्टी में अजूब हुसैन के शामिल होने पर हाफिज अरमान, अली अहमद, शाकिर अली, अल्फात हुसैन, हाफिज मोहम्मद, फैय्याज अहमद, मौलाना हुसैन, मोहम्मद अशद, मोहम्मद याकूब सहित पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!