Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है         मेंहदावल, संतकबीरनगर। सांथा विकास खंड क्षेत्र लोहरसन व बनेथू गांव में आपरेशन कायाकल्प के तहत राज्य वित्त, पन्द्रहवां वित्त से हुए विकास कार्यों का बीडीओ ने औचक निरीक्षण किया तथा सभी का साफ सफाई व बेहतर रखने का निर्देश दिया। गुरुवार को लोहरसन व बनेथू गांव में बीडीओ विजय सिंह ने प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय का विशेष रूप से औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पंचायत भवन की साफ सफाई रखने का निर्देश दिया सामुदायिक शौचालय का कार्य अधूरा है जिसे तत्काल पूरा कराने का निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय का कार्य अच्छा मिलने पर इसके रखरखाव पर ध्यान देने की निर्देश दिया। इस दौरान एपीओ मेराजुलहक, सचिव अनूप कुमार, टीए महेन्द्रनाथ राय प्रधान प्रतिनिधि रबीउल अव्वल अंसारी अबरार अहमद सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

संतकबीरनगर-बीडीओ.सांथा ने किया औचक निरीक्षण

 

 

 

 

मेंहदावल, संतकबीरनगर। सांथा विकास खंड क्षेत्र लोहरसन व बनेथू गांव में आपरेशन कायाकल्प के तहत राज्य वित्त, पन्द्रहवां वित्त से हुए विकास कार्यों का बीडीओ ने औचक निरीक्षण किया तथा सभी का साफ सफाई व बेहतर रखने का निर्देश दिया। गुरुवार को लोहरसन व बनेथू गांव में बीडीओ विजय सिंह ने प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय का विशेष रूप से औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पंचायत भवन की साफ सफाई रखने का निर्देश दिया सामुदायिक शौचालय का कार्य अधूरा है जिसे तत्काल पूरा कराने का निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय का कार्य अच्छा मिलने पर इसके रखरखाव पर ध्यान देने की निर्देश दिया। इस दौरान एपीओ मेराजुलहक, सचिव अनूप कुमार, टीए महेन्द्रनाथ राय प्रधान प्रतिनिधि रबीउल अव्वल अंसारी अबरार अहमद सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!