Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     मेंहदावल-प्रदेश में इस समय इनकम टैक्स की टीमें प्रत्येक जिलों में छोटे दुकानदारों से लेकर कई तमाम फैक्ट्रियों में जीएसटी को लेकर छापेमारी कर रही है। मेंहदावल में भी कई जगह जीएसटी में छापेमारी की है, परेशान दुकानदार शटर बंद कर भाग रहे हैं। इसी को लेकर मेंहदावल विधायक ने व्यपारियो के साथ एक बैठक की जिसमें उन्होंने कहा कि किसी भी नहीं तरीके से व्यपारियों का उत्पीड़न नही होने पाएगा। आप लोग निडर दुकान खोले। मेंहदावल नगर पंचायत में जीएसटी को लेकर टीम लगातार छापेमारी मार कर टैक्स चोरी करने वालो के ऊपर कार्यवाही कर रही है। इसके डर से और कई गलत अफवाह के वजह से व्यापारी दुकान बंद कर दिए है। जिसको लेकर रविवार को मेंहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी व नगर पंचायत मेंहदावल चौयरमैन प्रतिनिधि मोती लाल जायसवाल ने व्यपारियों के साथ बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि डरने के जरूरत नही है। अगर कोई भी नहीं जीएसटी का अधिकारी और कर्मचारी आता है तो उनसे बात कीजिए। इस दौरान अजित कुमार गुप्ता, अखिलेश, दलजीत, सुनील जायसवाल, परमात्मा सिंह, भूपेंद्र त्रिपाठी, गुड्डन वर्मा, बजरंगी, श्यामू, सुनील अग्रहरि, रंजन, चंदन समेत सैकडों व्यापारी के मौजूद रहे।

संतकबीरनगर-व्यापारियों का नहीं होने दिया जाएगा उत्पीड़न-:विधायक “अनिल”

 

 

मेंहदावल-प्रदेश में इस समय इनकम टैक्स की टीमें प्रत्येक जिलों में छोटे दुकानदारों से लेकर कई तमाम फैक्ट्रियों में जीएसटी को लेकर छापेमारी कर रही है। मेंहदावल में भी कई जगह जीएसटी में छापेमारी की है, परेशान दुकानदार शटर बंद कर भाग रहे हैं। इसी को लेकर मेंहदावल विधायक ने व्यपारियो के साथ एक बैठक की जिसमें उन्होंने कहा कि किसी भी नहीं तरीके से व्यपारियों का उत्पीड़न नही होने पाएगा। आप लोग निडर दुकान खोले। मेंहदावल नगर पंचायत में जीएसटी को लेकर टीम लगातार छापेमारी मार कर टैक्स चोरी करने वालो के ऊपर कार्यवाही कर रही है। इसके डर से और कई गलत अफवाह के वजह से व्यापारी दुकान बंद कर दिए है। जिसको लेकर रविवार को मेंहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी व नगर पंचायत मेंहदावल चौयरमैन प्रतिनिधि मोती लाल जायसवाल ने व्यपारियों के साथ बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि डरने के जरूरत नही है। अगर कोई भी नहीं जीएसटी का अधिकारी और कर्मचारी आता है तो उनसे बात कीजिए। इस दौरान अजित कुमार गुप्ता, अखिलेश, दलजीत, सुनील जायसवाल, परमात्मा सिंह, भूपेंद्र त्रिपाठी, गुड्डन वर्मा, बजरंगी, श्यामू, सुनील अग्रहरि, रंजन, चंदन समेत सैकडों व्यापारी के मौजूद रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!