राजनैतिक व्यक्ति/जनप्रतिनिधि की छवि जहाँ हाईप्रोफ़ाइल जीवन शैली के लिए जानी जाती है। लग्जरी जिंदगी जीने वाले ऐसे तमाम जनप्रतिनिधियों के लिए किसी प्रेरणा से कम नही उत्तरप्रदेश के संतकबीरनगर जिले के नगर पंचायत मेंहदावल के चेयरमैन प्रतिनिधि मोतीलाल जायसवाल। जो तमाम सुख सुविधावों के होते भी सामान्य इंसान की तरह जिंदगी जीते हैं। सादगी की मूरत कहे जाने वाले मोतीलाल जायसवाल पूर्व मे नगर पंचायत के अध्यक्ष भी रह चुके है। साधारण जीवन शैली जीने वाले गुदडी के लाल बहादुर शास्त्री से लेकर ऐसे कई नेता/जनप्रतिनिधि चर्चा मे रहे, उनकी जीवन शैली को देख आमजन भी उनसभी के कायल रहते हैं। ऐसे ही कुछ जीवन शैली अपनाकर चलने वाले चेयरमैन प्रतिनिधि मोतीलाल जायसवाल प्रतिष्ठित कारोबारी है जिनके पास लग्जरी जीवन जीने के तमाम भौतिक संसाधन मौजूद है पर वो कभी उन संसाधनों के आदी नही हुए। जनता से आत्मीय संबंध बनाकर उनके दिलों पर राज करने वाले मोतीलाल जायसवाल लग्जरी वाहन को छोड़ दुपहिया वाहन से ही नगर भ्रमण कर अपनी जनता का हालचाल लेने निकलते है। रोजाना इसे अपनी आदत मे शुमार कर चलने वाले मोतीलाल जायसवाल की छवि एक मिलनसार स्वभाव के धनी व्यक्ति के रूप मे होती है। दुपहिया पर सवार होकर डोर टू डोर जनता का कुशलक्षेम लेते मोतीलाल की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है जिसकी तारीफ़ सिर्फ मेंहदावल की जनता ही नही बल्कि गैर जनपदो के लोग भी करते है, और ये कहते है कि नेता हो तो ऐसा ! नगर क्षेत्र को विकसित करने के साथ लोगों से हर् रोज मिलना उनका हालचाल लेना ही मोतीलाल को विशेष व्यक्ति की श्रेणी मे लाकर खड़ा करता है जो कहीं न कहीं से अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए एक प्रेरणा के समान ही है।