राजनीति मे पढ़े लिखे लोगों का आना स्वच्छ राजनीति को जन्म देता है, पढ़े लिखे लोग जब राजनीति क्षेत्र मे कदम बढ़ाते है तब जनसेवा के साथ इलाके का विकास भी करते हैं। ऐसे ही एक पढ़े लिखे व्यक्ति जो यूपी के संतकबीरनगर जिले से वास्ता रखतें हैं वो भी इस बार के नगर निकाय चुनाव मे ताल ठोंक सक्रिय राजनीति मे जनता के आशीर्वाद से एंट्री करने के लिए बेताब है। नाम है – जुनैद खान उर्फ़ जुगानू। पीजीडीसीए डिग्री धारी जुनैद खान शहर क्षेत्र के मोती नगर वार्ड के निवासी है, जुनैद खान वार्ड नं 23 भिठवा वार्ड से सभासद पद के प्रत्याशी है। सदर तहसील के भदाह स्थित इंटर कॉलेज मे कंप्यूटर शिक्षक रहे जुनैद मौजूदा समय मे रेस्टोरेंट कारोबारी है जो वर्ष 2004 से बसपा के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप मे कार्य कर रहें है। पूर्व सांसद कुशल तिवारी, पूर्व विधायक भगवान दास, पूर्व प्रत्याशी मशहूर आलम, पूर्व प्रत्याशी आफ़ताब आलम के चुनाव मे अपनी अहम भूमिका अदा करने वाले जुनैद खान का ये दावा है कि जनता ने मौका दिया तो वार्ड की सूरत बदल के रख दूंगा। पार्टी की सेवा के साथ जनसेवा के कार्यों मे बढ़चढ़कर हिस्सा लेने वाले जुनैद खान का ये दावा है कि इस बार के चुनाव मे वो जनता के आशीर्वाद से बड़ी जीत दर्ज करने जा रहें हैं।